Watch: बंदरों पर लगातार हमला करते रहे कुत्ते, यूजर्स ने वीडियो बनाने वाले को दी गालियां
Facebook पर साझा किए गए इस वायरल वीडियो में एक नाव पर दो बंदरों और दो कुत्तों को सवार दिखाया गया है. वायरल वीडियो में ये कुत्ते बंदरों को लागतार परेशान कर रहे होते हैं.
Trending: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के बहुत फनी वीडियो वायरल होते हैं. लेकिन ये वीडियो जानवर का तो है लेकिन फनी बिलकुल नहीं है.
वायरल वीडियो में एक बंदर और उसके बच्चे को एक नाव में सवार दिखाया गया है. नाव पानी के बीच में होती है इसीलिए उससे उतरा नहीं जा सकता है. दोनों बंदरों को दो कुत्ते लगातार परेशान कर रहे होते हैं. बंदर अपने बच्चे को लेकर छोटी नाव में कहां जाता, बेचारा नाव में किसी तरह से खुद की और अपने बच्चे की रक्षा उन कुत्तों से करता दिखाई देता है. कुत्ते बंदर के हरदम पास जाता और उसको दबोचने की कोशिश करता. कई बार तो कुत्ता बंदर को दांत भी लगाते दिखाई देता है लेकिन बंदर बीच नाव में भाग भी नहीं पा रहा था. तभी वहां नाव के पास एक सूखे पेड़ की टहनी रहती है. उस टहनी पर दोनों बंदर चढ़ जाते हैं. काफी देर तक दोनों कुत्ते नीचे इंतजार करते हैं लेकिन जब वो बंदर को नहीं पा पाते हैं तो थोड़ी देर में वो घाट पर चले जाते हैं. जैसे ही कुत्ते नाव से उतर जाते हैं बंदर फिर से नाव पर आ जाते हैं और नाव पर दोनों शांति से एक दूसरे से लिपटे बैठे दिखाई देते हैं. अपने बच्चे को सीने से लगाए बंदर चैन की सांस लेता है.
वीडियो देखें
वीडियो को मिला करोड़ों व्यूज
सोशल मीडिया पर दिल को पसीज कर रख देने वाले इस वीडियो को फेसबुक पेज "Monkey Dream" पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 17M व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर नेटीजेंस ने लाइक बटन दबाकर अपनी मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं.
नेटीजेंस को आया गुस्सा
बंदरों की बेबसी देखकर लोग बहुत दुखी हो रहे हैं. जिस वजह से बंदरों के ऊपर यूजर्स को बहुत दया आ रही है. वहीं यूजर्स ने वीडियो पर अपनी टिप्पणी (comment) के जरिए अपने आक्रोश वीडियो रिकॉर्ड करने वाले पर जताया है. यूजर्स ने कॉमेंट्स करके वीडियो कैप्चर करने वाले को बहुत भला बुरा कहा और बोले बंदरों को बचाने की बजाय बस वीडियो बनाने में लगे हो.
ये भी पढ़ें:
Watch: मंदिर में बंदरों को बांटी आइसक्रीम, यूजर्स से पूछा ये सही है या गलत
Watch: बिल्ली को बचाने के लिए छोटे लड़के ने भिड़ाई ऐसी तरकीब, देखते रह गए सब