Video: भूकंप आने पर घायल युवक को बचाता दिखा छात्र, दोस्ती की मिसाल पेश कर रहा वीडियो
Viral Video of Friend: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसे देख यूजर्स भावुक हो रहे हैं. वीडियो में एक शख्स अपनी जान जोखिम में डाल दोस्त की जान बचाते देखा जा रहा है.
Viral Video: दोस्ती (Friendship) के रिश्ते को खून के रिश्ते से भी ऊपर रखा गया है. कहा जाता है कि जीवन में कोई हो या ना हो, लेकिन एक सच्चा दोस्त (True Friend) हमेशा साथ होना चाहिए. अक्सर देखा गया है कि मुश्किल में फंसे होने पर एक दोस्त ही दूसरे दोस्त के काम आता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रही एक वीडियो में ऐसा ही देखने को मिला है.
सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो इन दिनों यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रही है. इसका कारण इसमें दो युवकों के बीच दिख रही उनकी दोस्ती है, जो उनके लिए जान से भी ज्यादा प्यारी दिख रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक स्कूल में कुछ छात्र बैठे हुए हैं. इसी दौरान एक भूकंप आने पर जहां हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भागता है. वहीं एक शख्स अपने घायल दोस्त को बचाते नजर आ रहा है.
सबसे मुश्किल घड़ी में खुद को भुलाकर साथ निभाना ही सच्ची दोस्ती है...
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) September 12, 2022
भूकंप आते ही सभी बच्चे सुरक्षित स्थान की ओर भागे. सिर्फ एक बच्चा ने घायल मित्र की मदद की. घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गयी. pic.twitter.com/0dqAK9tH5g
दोस्ती की मिसाल दे रहा वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें देखा जा रहा है कि भुकंप के आते ही जहां सभी छात्र अपनी जान बचाने को भागते हैं. वहीं एक छात्र अपने घायल मित्र को अपनी पीठ पर लेकर जाता है. इसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है और हर कोई उस छात्र की सराहना कर रहे हैं.
जान जोखिम में डाल दोस्त को बचा रहा शख्स
वीडियो को शेयर करने के साथ ही दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा 'सबसे मुश्किल घड़ी में खुद को भुलाकर साथ निभाना ही सच्ची दोस्ती है... भूकंप आते ही सभी बच्चे सुरक्षित स्थान की ओर भागे. सिर्फ एक बच्चा ने घायल मित्र की मदद की. घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गयी.'
वीडियो हुआ वायरल
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. इसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 7 हजार से ज्यादा यूजर्स ने ट्विटर पर लाइक किया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स दोस्त को बचा रहे शख्स को देख दोस्ती (Friendhip) की मिसाल देते नहीं थक रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: कुत्ते से अपने बच्चे को बचाती बिल्ली को देख दंग रह जाएंगे आप, वीडियो देखिए