बचपन से लेकर बड़े होने तक भाई और बहन के बीच सैकड़ों बार नोकझोंक होती है. हालांकि जब बहन घर से विदा हो रही होती है तो भाई अक्सर यह सोचकर रो देते हैं कि अब बहन उसे छोड़कर चली जाएगी. अब वह सिर्फ मेहमानों की तरह ही घर आया-जाया करेगी. विदाई के वक्त बहन से जुड़े सारे गिले-शिकवे भाई दूर कर लेता है और सारी पुरानी बातों को भूल जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भाई बहन के विदाई वाले आंसुओं को 'मगरमच्छ के आंसू' बताता नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की विदाई हो रही है. विदाई से पहले दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगती है. उसके बगल में उसका भाई खड़ा होता है. वह फूट-फूटकर रोने के बजाय अपनी बहन को चिढ़ाने लगता है. अपनी बहन को चुप कराने के बजाय भाई उसके रोने का मजाक उड़ाता है. वीडियो में भाई को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "ये जो नाटक तू बचपन से कर रही है न, पता है मुझे. नौटंकी. ये मगरमच्छ के आंसू यहां काम नहीं करेंगे."
बहन को हंसाने की कोशिश कर रहा था भाई
भाई द्वारा चिढ़ाए जाने पर बहन सिर्फ मुस्कुराती है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि भाई अपनी बहन को रोते हुए नहीं देखना चाहता था. इसलिए वह उसे हंसाने के लिए ऐसी बातें बोल रहा था. बहन भी रोते-रोते अपने भाई के बोल पर हंस दे रही थी. जबकि बगल में खड़ा एक शख्स इनकी वीडियो बना रहा था.
क्या बोले यूजर्स?
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'सबसे ज्यादा दुख इस भाई को हुआ है, लेकिन वो रो नहीं सकता, क्योंकि वह लड़का है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ये शख्स बेस्ट ब्रदर का अवॉर्ड डीजर्व करता है. क्योंकि उसने अपनी बहन को रोने नहीं दिया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बहन किस्मत वालों को ही मिलती है.'
ये भी पढ़ें: चैन से सो रहा था शख्स, दोस्तों ने मजे-मजे में उसकी पैंट में लगा दी आग और फिर...VIDEO