Viral: सोशल मीडिया पर नहीं थम रहा #Shweta का ट्रेंड, अब यह मैशअप हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, लेकिन कुछ धमाकेदार चीजें साल में दो-चार ही आती है. उनमें से एक है “श्वेता माय इज ऑन.” जानिए क्या है ये #Shewta ? और क्यों हुआ श्वेता का वीडियो और उस पर गाना वायरल ?
सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है , जिससे व्यक्ति रातों रात मशहूर हो जाता है लेकिन इस माध्यम से इसमें कामयाबी है तो नाकामयाबी भी. यानि की दूसरेे शब्दों में कहें तो सोशल मीडिया के माध्यम से जो मशहूर हो सकता है तो वो बदनाम भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही श्वेता नाम की लड़की के साथ हुआ था, जिसके जूम मीटिंग का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने मनोरंजन के लिए अपनी- अपनी तरीके से प्रतिक्रियाएं दे रहे है. श्वेता इस ऑडियो के लेकर म्यूजिशियन मयूर जुमानी ने भी अलग तरह का मैशअप बना दिया. मयूर जुमानी ने वायरल वीडियो चैट को एक आकर्षक गाने में बदल दिया जिसमें यह सुना जाता है कि “श्वेता माइक इज ऑन.” अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर कौन है श्वेता, जिसका नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
दरअसल पिछले हफ्ते एक ऑनलाइन ग्रुप कॉल के दौरान श्वेता नाम की लड़की अपना माइक बंद करना भूल गई और अपने किसी फ्रेंड के साथ में ऑन माइक में ही बात कर रही थी. वह अपने किसी दोस्त की रिलेशनशिप के बारे में बता रही थी. इसी दौरान बाकी सब लोग उसे माइक बंद करने के लिए कह रहे थे, लेकिन श्वेता उसे अनसुना कर रही थी. क्योंकि श्वेता ने कुछ ज्यादा ही पर्सनल बातें शेयर की इसलिए इसको लेकर लोगों ने खूब चुटकुले, मीम और हेस्टैक चलाएं गए हैं. और तो और अब इस पर फेमस म्यूजिशियन मयूर ने गाना भी बना दिया है जो काफी हिट हो रहा है.
View this post on Instagram
बतादें कि श्वेता का मैशअप का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 87,000 से ज्यादा लाइक और कमेंट्स मिल चुके हैं. ‘Incredible’ कहते हुए एक ने कमेंट में लिखा अब लूप पर यह सुनने को एक और आ गया है. संगीतकार यशराज मुहाते ने भी इस मैशअप की तारीफ की. जिसकी अपनी संगीत रचनाएँ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, उन्होंने कमेंट में पोस्ट करते हुए लिखा- “ब्रो क्या मजेदार मेलोडी है” वैसे तो हम इसको मजाक में ले रहे हैं लेकिन इस वायरल पोस्ट से हम समझ सकते हैं कि हमें कितनी सावधानी के साथ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः
पुस्तक समीक्षा बाइक एंबुलेंस दादा: पद्मश्री करीमउल हक, जिन्होंने बाइक को एंबुलेंस बना दिया | Uncut
लंबे किसान आंदोलन से बीजेपी को नुकसान लेकिन कांग्रेस को क्यों नहीं मिल रहा फायदा? | Uncut