Viral Video Spider Coming Out of Mouth of Man: कई लोगों को मकड़ियों से इतना डर लगता है कि उनका नाम सुनकर ही डर जाते हैं. अगर मकड़ी कमरे में होती है तो वहीं जाने से तक डरते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी देखा है कि कोई व्यक्ति मकड़ी को अपने मुंह में से बाहर निकलता हो. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा! आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपकी दिल की धड़कने तेज हो जाएंगी. इस वीडियो में आप एक बहुत विशालकाय मकड़ी टैरंटुला को देख सकते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बड़ी सी मकड़ी उस व्यक्ति के मुंह से निकल (Spider Coming Out of Mouth of Man) रही है. यह वीडियो देखने में न सिर्फ डरावना है लेकिन खतरनाक भी है.


आपको बता दें कि यह वीडियो अमेरिका का है. हैलोवीन डे के मौके पर चिड़ियाघर के मालिक जे ब्रुअर ने इस खतरनाक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को jayprehistoricpets नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में जे ब्रुअर ने कैप्शन में लिखा है, 'यहां चीजें थोड़ी अजीब हो रही हैं, क्योंकि हैलोवीन करीब है.' इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जे ब्रुअर अपने चिड़ियाघर (Zoo) में कहीं खड़े है. वो अपना मुंह खोलते हैं जिससे एक विशालकाय मकड़ी निकलती है. उनके चेहरे से साफ लग रहा है कि उसे मकड़ी से बिल्कुल भी डर नहीं है.






आपको बता दें कि इंटरनेट पर यह वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया है. यह कुछ दिन पहले शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोग कमेंट करके अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दें रहे हैं. बता दें कि अमेरिका में 31 अक्टूबर को हैलोवीन डे (Halloween Day 2021) मनाया जाता है. इस दिन लोग डरावने अंदाज में तैयार होकर पार्टी करते हैं और फोटोशूट कराते हैं. यह त्योहार पूर्वजों की याद में मनाया जाता है. 


ये भी पढ़ें-


Viral Video: कीचड़ में फंस गया ट्रैक्टर तो जबरदस्त देसी जुगाड़ लगाकर निकाला, देखें Video


Illicit Relationship: दोस्त की सहेली के साथ पति का था संबंध, बर्थ मार्क ने ऐसे खोल दिया राज