नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गिलहरी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उसे अपनी प्यास बुझाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है. आमतौर पर गिलहरियां इंसानों से दुरी बनाकर रखती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर देखे जा रहे इस वीडियोमें गिलहरी को इंसानों के आस-पास भटकते हुए पानी मांगते देखा जा सकता है.


भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ट्विटर पर गिलहरी का इंसानों से पानी मांगते हुए वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है "गिलहरी पानी मांग रही है." सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कई लोगों ने इसे पसंद किया है. अबतक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं 36 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है.





वीडियो में गिलहरी को पहले एक आदमी के आस-पास भागते देखा जा सकता है. जिसके बाद गिलहरी उस आदमी के हाथ में पानी की बोतल की ओर इशारा करती दिख रही है. उसके इशारा करने से समझा जा सकता है कि वह प्यासी है और उसे पानी चाहिए. जिसके बाद वह कुछ देर तक अपने पीछे के पैरों पर खड़ी होकर शख्स के आस-पास भटकती है. जिसके बाद वह शख्स उस गिलहरी को पानी पिला देता है. पानी पीने के बाद गिलहरी फिर से पेड़ की तरफ भाग जाती है.





सोशल मीडिया पर सामने इस वीडियो की काफी सराहना हो रही है. फिल्म निर्माता नीला माधब पांडा ने वीडियो का जवाब देते हुए लिखा इसे देख कर उनका दिल पिघल गया.


इसे भी देखेंः
कोरोना वायरस: झारखंड में अबतक करीब 50 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार


BCCI की एपेक्स काउंसिल की बैठक में भारतीय टीम के अभ्यास शिविर के विकल्प पर हुई चर्चा, दुबई में हो सकता है आईपीएल