Student Turned Food Delivery Agent: इंटरनेट पर इन दिनों एक युवा की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की कहानी खूब पसंद की जा रही है. ट्विटर (X) पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और शख्स की कहानी जान भावुक भी हो रहे हैं. दरअसल, ट्विटर (X) पर हतिंदर सिंह नाम के एक यूजर ने शख्स का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सौरभ भारद्वाज नाम का एक युवा लड़का स्विगी के लिए फूड डिलीवरी करता दिख रहा है. यूजर इस लड़के से बातचीत कर रहा है. सौरभ ने जो बातें बताई वह लोगों का दिल छू रहा है. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में सौरभ ने बताया कि वह घर चलाने के लिए फूड डिलीवरी का काम करता है. उसने बताया कि उसके पिता फोटोग्राफर हैं लेकिन उनकी कमाई घर चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है. वहीं, उनकी मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं और उनकी सैलरी बहुत ज्यादा नहीं है. सौरभ ने बताया कि उसकी एक छोटी बहन है जो अभी स्कूल में पढ़ रही है.
सौरभ ने कही ये बड़ी बात
सौरभ ने बताया कि वह अपनी कमाई से किराने का सामान खरीद कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. वह आईएएस अधिकारी बनना चाहता है और साथ ही दूसरी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा है. इस वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, 'सच में दिल जीत लेने वाला वीडियो.' एक और यूजर ने लिखा, 'आपकी मेहनत को सलाम है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोग बहुत कम ही मिलते हैं.'
ये भी पढ़ें-