(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शिक्षक ने क्लास में पूछा 'एक क्वार्टर में कितना होता है', मिला ये मजेदार जवाब
एक शिक्षक छात्रों से पूछता है कि एक क्वार्टर कितना होता है. 30 ml के जवाब पर शिक्षक का रिएक्शन मजेदार आता है. शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हर दिन इंटरनेट पर कुछ न कुछ नया होता रहता है. कभी रेसिपी का वीडियो वायरल होता है, तो कभी मजेदार वीडियो या पोस्ट. ताजा मामला एक सवाल से जुड़े वीडियो का. उसे देखने के बाद हंसी निकलना जरूरी है. वीडियो देखकर अंदाजा लगता है कि ये ऑनलाइन क्लास का है और सवाल जवाब का सेशन चल रहा है.
ऑनलाइन क्लास का वीडियो हंसने पर कर देगा मजबूर
वीडियो में एक शिक्षक को क्लास लेते हुए देखा जा सकता है. सवाल के मजेदार जवाब ने इंटरनेट यूजर को हंसने पर मजबूर कर दिया. शिक्षक छात्रों से सवाल करता है कि एक क्वार्टर में कितना होता है. पुरोहित पूछते हैं, "सबसे पहले ये समझिए कि एक क्वार्टर में कितना होता है. बेटा बोल एक क्वार्टर में कितना होता है." "30 ml लिखता है वो. अरे वो क्वार्टर नहीं (उन्होंने 30 ml लिखा. ये वो क्वार्टर नहीं है)."
🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/sJpn9I2jQA
— Avdhoot D (@avdhootd007) October 3, 2021
सवाल जवाब का मजेदार अंदाज तेजी से हो रहा वायरल
शिक्षक का पढ़ाते हुए वीडियो और सवाल जवाब का अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मजेदार वीडियो पर मीम बनाए जा रहे हैं, जवाब दिए जा रहे हैं, कुछ लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि हेत्विक कौन है. वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसे लाखों में व्यूज मिल चुके हैं.
— Bhuwantastic (@Bhuwantastic) October 3, 2021
पुरोहित ने टाइम्स नाऊ से कहा, "मैंने हमेशा विश्वास किया है और प्रचार किया है कि पढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका छात्रों को सवाल पूछने की अनुमति देना है. कभी-कभी छात्रों के पास कचरा जवाब होगा कि एक क्वार्टर में 30 ml है लेकिन उसे ठीक करना शिक्षक का कर्तब्य है कि न तो ये 30 ml है और न ही 180 ml. ये तीन महीने है और हम हमेशा छात्रों को पढ़ाते रहेंगे."
जानिए Shweta Tiwari का फिटनेस सीक्रेट और बढ़ती उम्र में भी दिखें हमेशा जवां
अपनी उम्र से 10 साल जवां दिखती हैं Raveena Tandon, उनका फिटनेस मंत्र है बड़ा सिंपल