Viral Video: हाथी की पीठ पर लगी चोट तो इलाज में जुट गए दूसरे हाथी, IFS ऑफिसर ने कहा- 'काम पर फरिश्ते'
हाथियों के प्यार और परवाह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आईएफएस ऑफिसर सुसांता नंदा ने इस वीडियो को शेयर किया है. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग हाथियों के इस व्यवहार की जमकर सराहना कर रहे हैं. आप भी देखें ये प्यारा वीडियो...
अपनों की परवाह केवल इंसान ही नहीं जानवर भी करते हैं. ऐसा ही एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ये वीडियो तमिलनाडु के नीलगिरि जिले का है. जहां वाइल्डलाइफ सेंचुरी के लोग एक नर हाथी का इलाज करते दिख रहे हैं. नर हाथी को पीठ पर चोट लगी हुई है. कर्मचारियों का ये प्रयास देख वहां खड़े दूसरे हाथी भी अपने साथी के इलाज में मदद कर रहे हैं ताकि वो जल्दी ठीक हो जाए.
IFS ऑफिसर सुसांता नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानवरों के प्यार का ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वाइल्डलाइफ के कर्मचारी घायल हाथी का इलाज कर रहे हैं और उसे खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुसांता नंदा ने शानदार कैप्शन भी दिया है, “काम पर फरिश्ते.”
Angels at job🙏 A team of forest and veterinarians treating a male wild elephant with a back injury in Nilgiri districts today morning. pic.twitter.com/vKZCl3iKla
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 30, 2020
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है औऱ खूब तारीफें बटोर रहा है. लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये सचमुच दिल को छू लेने वाला है. वहीं एक यूजर ने लिखा जानवरों को भी अपनों का ख्याल होता है. वहीं कुछ लोग हाथी के बेहतर इलाज की सलाह भी दे रहे हैं.
सूरत के मिनिएचर आर्टिस्ट ने सुपारी पर बनाई शानदार कलाकृतियां, आप भी देखें शादी का प्रपोजल सुन 650 फीट की ऊंचाई से फिसला गर्लफ्रेंड का पैर, युवक ने भी लगा दी छलांग