भारतीय लोग अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. एक एनआरआई कपल ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. अमेरिका में रहने वाले दिव्या और मधू अक्सर सोशल मीडिया पर अपने एडवंचर के फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने भारतीय ट्रेडिशनल परिधान में स्कीइंग कर सबको हैरत में डाल दिया है. जिसके कारण उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर अचानक से छाए इस कपल ने स्कीइंग के लिए पहने जाने वाले स्टैंडर्ड कपड़ों की जगह भारतीय ट्रेडिशनल कपड़ों को प्राथमिकता दी है. कपल ने मिनेसोटा में स्कीइंग करने के दौरान ट्रेडिशनल इंडियन साड़ी और धोती पहन कर स्कीइंग का लुत्फ उठाया, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में दिव्या को नीले रंग की साड़ी में तो वहीं मधू को सफेद रंग की ट्रेडिशनल धोती पहने देखा जा सकता है. दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस में पहले रोप वे के जरीए पहाड़ पर जाते हैं. जिसके बाद वह स्कीइंग करते हुए नीचे आते हैं. ट्रेडिशनल लुक में स्कीइंग करता यह कपल काफी क्यूट लग रहा है.
हैरान करने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा 'हमें अपना ध्यान भटकाने के लिए सच में कुछ क्रेजी करने की जरूरत है', सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक दिव्या के इस वीडियो को 30 हजार 976 लोगों ने लाइक किया है साथ ही 300 के करीब लोगों ने उन्हें इस तरह से स्कीइंग करने के लिए सराहा है.
इसे भी पढ़ेंः
WHO की रिपोर्ट में दावा- कोरोना वायरस के चीनी वुहान लैब से फैलने की संभावना नहीं