कहते हैं ईश्वर ने हम सभी में कोई ना कोई खास गुण जरूर दिया होता है. इनसान चाहें बड़ा हो या छोटा अमीर हो या गरीब लेकिन उसके अंदर कोई ना कोई खास बात जरूर होती है. इस कड़ी में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो एक लड़के का है जिसका डांस सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा है और कोई भी उसकी तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है. दरअसल, ये लड़का गुवाहाटी का रहने वाला है जो एक रेस्तरां में वेटर के रूप में काम करता है. लेकिन इसे खुद नहीं पता था कि इसका डांस इसे रातों रात स्टार बना देंगे.
23 साल के सुरजीत ने हाल ही में खाना खाने आये लोगों के बीच डांस किया जिसमें लॉकिंग और पॉपिंग स्टेप शामिल थे. ये डांस लोगों को काफी पसंद आया और लोगों ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. सुरजीत अकसर खाना खाने आये लोगों के बीच डांस करके उनका मनोरंजन करता है और लोग भी उसके साथ झूम उठते हैं.
किसे पता था कि गुवाहाटी के बारबेक्यू में काम करने वाला कर्मचारी सोशल मीडिया पर तूफान ला देगा, वेटर ने बालिवुड मूवी बागी के गाने गर्ल आई नीड यू पर डांस किया जिसके बाद वहां बैठे लोग भी खुद को झूमना से रोक नहीं सके. वहीं अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने आग्रह किया कि उन्हें उचित अवसर दिया जाना चाहिए और उनकी प्रतिभा को छिपाया नहीं जाना चाहिए. वहीं वेटर ने बताया कि वो एक डांसर हैं और उन्होंने खुद से डांस सीखा है और किसी डांस रियेलिटी शो में हिस्सा लेना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि रोबोट डांस मूव्स उनको काफी पसंद है.
यह भी पढ़ें-
किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने पर सेलिब्रिटीज की जांच करवाएगी महाराष्ट्र सराकर | Uncut