आजकल लोगों पर सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का नशा इस कदर चढ़ गया है कि उन्हें अपनी जान तक की परवाह नहीं रह गई है. कोई ट्रेन पर तो कोई पटरी के बगल में स्टंट करने लग रहा है. कई लोगों की तो इसके चलते जान भी चली गई है. लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब जरा उत्तराखंड के अल्मोडा से सामने आए इस घटना को ही देख लीजिए. यहां 3 युवक थार गाड़ी लेकर सीधा तेज रफ्तार में बह रही रामगंगा नदी में ही उतर गए.
बताया जा रहा है कि इन युवकों की मंशा गाड़ी से रामगंगा नदी को पार करने की थी. नदी पार करने के लिए इन लोगों ने बिना कुछ सोचे-समझे गाड़ी पानी में उतार दी. पहले तो युवकों को लगा कि वे बहुत आसानी से इसे पार कर जाएंगे. लेकिन जैसे-जैसे गाड़ी आगे बढ़ी, नदी में डूबती चली गई. एक वक्त ऐसा आया कि इन युवकों को अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी के ऊपर चढ़ना पड़ा.
नदी में डूबी गाड़ी
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी पूरी तरह से नदी में डूब चुकी है. जबकि युवक अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी के ऊपर आकर बैठ गए. वो तो गनीमत यह रही कि कुछ स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए तुरंत आ गए. इन लोगों ने नदी में उतरकर रस्सी की मदद से इन लोगों को तेज बहाव वाली नदी से बाहर निकाला. तब जाकर युवकों की जान बच सकी. अब यह तो नहीं मालूम कि नदी में फंसी इस गाड़ी का क्या हुआ. यह निकाली जा सकी या नहीं. हालांकि इस गाड़ी में आए तीनों युवकों को बचा लिया गया.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने कहा, 'मुआवजे के पैसे से थार खरीदी जा सकती है, पर अक्ल और तमीज नहीं.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'बचाना नही था इनको. ये बहने लायक काम किए थे.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हमारे देश में बहुत सारे बेवकूफ लोग हैं, जिनमें से 3 इस क्लिप में दिखाई दे रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थी महिला, मगर फार्मेसी की इस एक गलती के कारण चली गई दोनों की जान, जानें पूरा मामला