Viral Video Today: आपने अक्सर ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जिन्हें बीड़ी-सिगरेट पीने की बुरी आदत होती है. ऐसे लोग हमारे घर-परिवार में भी देखने को मिल जाते हैं, जो हर 15-20 मिनट में सिगरेट या बीड़ी फूंकने लगते हैं. ऐसे लोग भोजन के बिना रह लेते हैं मगर धुआं फूंकने की आदत नहीं छोड़ पाते. सोशल मीडिया की दुनिया में भी ऐसे लोगों के वीडियो सामने आते रहते हैं जो सिगरेट पीने के लिए कुछ भी कर जाते हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. 


सिगरेट ने लड़की को मरवा दिया


वीडियो एक लड़की से जुड़ा जिसने सिगरेट पकड़ने के लिए जो कुछ किया देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों लाइक और व्यूज भी बटोर चुका है. वायरल हो रहा कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट होते ही वाहन एक-एक कर रुकने लगे. इसमें स्पोर्ट्स बाइक चला रही लड़की भी सिग्नल पर आकर रुकती है. अब जो कुछ दिखाई देता है वो बड़ा मजेदार है. 


देख सकते हैं कि लड़की की बाइक रुकते ही पास में खड़ी कार में बैठे एक शख्स ने उससे मजाक शुरू कर दिया. शख्स ने सिगरेट निकाली और पीने के लिए लड़की को ऑफर किया. लड़की शुरुआत में मना करती है मगर शख्स के बार-बार कहने के बाद वो आखिर में सिगरेट लेने के लिए तैयार हो जाती है. लड़की ने देखा कि ग्रीन सिग्नल में अभी कुछ सेकंड है तो उसने अपनी बाइक स्टैंड पर लगाने का प्लान बनाया.


यहां देखें वीडियो






मजेदार है कि लड़की ने जैसे ही बाइक स्टैंड पर लगाने के लिए अपना पैर उठाया, तभी बेचारी का बैलेंस बिगड़ गया और धड़ाम से नीचे गिर पड़ी. इससे भी ज्यादा मजेदार है कि नीचे गिरने के बाद भी लड़की धीरे से अपना हाथ उठाकर खिड़ती तक लाती है और सिगरेट लेकर ही दम लेती है. वीडियो में ऐसा दृश्य देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा. मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.


ये भी पढ़ें- Viral Video: ऐसा साइक्लिस्ट नहीं देखा होगा कभी, हैंडल उठाकर सिर पर ही रख लिया, चौंका देगा वीडियो