Viral Video: स्टैंड ऊपर किए बिना स्कूटी दौड़ाने लगी लड़की, फिर जो हुआ वो आप वीडियो में देखिए
Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की स्कूटी का स्टैंड ऊपर किए बिना इसे सड़क पर दौड़ाने लगी. फिर इसके बाद जो कुछ नजर आया चौंका देगा.
![Viral Video: स्टैंड ऊपर किए बिना स्कूटी दौड़ाने लगी लड़की, फिर जो हुआ वो आप वीडियो में देखिए Viral Video Today girl did mistake while driving scooty See What Happen next in This Viral Video Viral Video: स्टैंड ऊपर किए बिना स्कूटी दौड़ाने लगी लड़की, फिर जो हुआ वो आप वीडियो में देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/6b3ac5b3e5cbda6a9a4c40d9901b11031674671214042604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: पब्लिक या प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं तो सड़क पर अक्सर ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जो वाहन चलाने से पहले स्टैंड ऊपर करना भूल जाते हैं. कई बार ऐसी लापरवाही बड़ी दुर्घटना की वजह तक बन जाती हैं. हालांकि भारत में आमतौर पर जब कोई दुपहिया वाहन चालक ऐसी गलती करता नजर आता है तो आसपास में गाड़ी चला रहा शख्स उसे स्टैंड ऊपर करने का इशारा जरूर करता है. मगर कई बार लापरवाह शख्स इसे भी अनसुना कर देता है, तो कई बार ऐसा रिस्पॉन्स मिलता है कि चौंक जाते हैं.
लड़की को सलाह देने की गलती कर गया शख्स
सोशल मीडिया की दुनिया में अभी एक ऐसा ही हिला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स स्कूटी चला रही लापरवाह लड़की को स्टैंड ऊपर करने की सलाह देकर बड़ी गलती कर गया. इसके बदले में बेचारे को ऐसा रिस्पॉन्स मिला की उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. हालांकि सबकुछ देखकर हंसी भी बहुत आती है. कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की पूरी रफ्तार में सड़क पर स्कूटी दौड़ा रही है. उसके पीछे सहेली भी बैठी है. मगर ध्यान से देखेंगे तो लड़की स्कूटी दौड़ाने से पहले इसका स्टैंड ऊपर करना भूल गई.
उसकी ये गलती बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती थी कि तभी पास में वाहन चला रहे शख्स की नजर स्टैंड पर पड़ी. उसने तुरंत लड़की को आवाज दी और स्टैंड ऊपर करने का इशारा किया. मगर लड़की ने स्टैंड ऊपर करने के बजाय जो कुछ किया हिलाकर रख देगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने लड़की आवाज देते हुए कहा, 'दीदी....दीदी... स्टैंड.' मगर लड़की ने इसका कुछ और ही मतलब निकाल लिया. वो लड़के की आवाज सुनकर तुरंत सीट से खड़ी ही हो गई. ये देखक लड़का बेचारा अंदर तक हिल गया.
देखिए लड़की का मजेदार वीडियो
View this post on Instagram
स्कूटी का स्टैंड ऊपर करने की बजाय खुद लड़की के खड़े होने से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है, जो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)