Viral Video Today: दुनिया में मां-बेटे का रिश्ता बहुत प्यारा होता है. वो मां ही होती है जो गुस्से कह जाती है कि 'ऐसा बेटा किसी को ना मिले भगवान...' मगर जब बेटे को जरा सी भी तकलीफ पहुंची है तो खुद बर्दाश्त भी नहीं कर पाती है. वो मां ही होती है जो बेटे को पिता के गुस्से बचाती है. मगर जब बेटा कुछ गलत करता है तो उसे छोड़ती भी नहीं है. वहीं उसकी अच्छी कुटाई हो जाती है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो जमकर देखा जा रहा है.
मां की पैनी नजर से नहीं बच पाया बेटा
वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटा परिवार की नजर से बचकर घर में रखा सिगरेट का पैकेट उठा लाया. वो घर के पास ही झाड़ी में छिपकर बैठ गया. मानो अब उसे कोई नहीं देख सकता. उसने जेब से पैकेट निकाला और मुंह में एक सिगरेट दबा ली. देख सकते हैं कि आने वाले वक्त से अंजान बेटा आराम से सिगरेट जलाकर पीने लगता है. वो बहुत सुकून से सिगरेट के कश मारता है.
मगर बेचारा इस बात से बिल्कुल अंजान था कि मां की पैनी नजर उसी पर थी. वो शक होते ही बेटे के पीछे-पीछे चल दीं. उन्होंने उसे सिगरेट पीते हुए देखा तो ऐसा सबक सिखाया शायद ही जिंदगी में दोबारा सिगरेट को हाथ भी लगाएगा. दरअसल मां ने जैसे ही बेटे को सिगरेट पीते देखा तो उन्होंने तुरंत अपनी चप्पल उतारी और उसके मुंह पर ही दे मारी.
देखिए वीडियो
जोरदार चप्पल पड़ने के बाद लड़का कुछ पल तक तो कुछ नहीं समझा पाया. मगर जैसे ही उसने आभास हुआ कि मां का विकराल रूप देखने को मिलने वाला है. तुरंत नौ दो ग्यारह हो गया. वीडियो का ये हिस्सा सबसे ज्यादा मजेदार भी लगता है. वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi हैंडल से भी शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें- पहले प्यार फिर शादी और उसके बाद धोखा, प्लान बनाकर प्रेमी को लूट गई प्रेमिका