गाड़ी चलाते वक्त हर किसी को सावधानी बरतने की जरूरत होती है. क्योंकि जहां सावधानी हटती है, वहीं दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. देश-दुनिया में रोजाना सैकड़ों सड़क हादसे देखे जाते हैं, जिनका मुख्य कारण लापरवाही और ध्यान भटकना होता है. हालांकि ग्रेटर नोएडा से एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ड्राइवर ने जानबूझकर सड़क पर खड़े कुत्ते को अपनी वैन से रौंद डाला. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता रोड क्रॉस कर रहा था. तभी उसने अपनी बाईं ओर से एक वैन को आते हुए देखा. वैन को आता देख कुत्ता बीच रास्ते पर ही खड़ा हो गया है और वापस पलटकर पीछे की ओर जाने लगा, तभी न जाने ड्राइवर को क्या सूझी कि उसने वैन को लेन से हटाकर कुत्ते के मार्ग पर मोड़ लिया और उसे रौंद डाला. वैन को अपनी तरफ आता देख कुत्ता भागने की कोशिश करता है. हालांकि उससे पहले ही वह वैन के नीचे आ जाता है. 


जानबूझकर कुत्ते को कुचला!


अब यह तो नहीं मालूम कि ड्राइवर ने ऐसा क्यों किया. क्यों उसने वैन को स्ट्रेट लेन से हटाकर कुत्ते की तरफ मोड़ दिया और उसे कुचल डाला. लेकिन इतना जरूरत कहा जा सकता है कि ये उसने जानबूझकर किया. क्योंकि कुत्ता तो वैन के मार्ग पर खड़ा ही नहीं था. ऐसा बताया जा रहा है कि कुत्ते को रौंदने के बाद ड्राइवर अपनी वैन को घटस्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया है. जैसा कि वीडियो में यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि यहां गलती ड्राइवर की थी, जिसने लेन ड्राइविंग मानदंडों का ठीक से पालन नहीं किया और गाड़ी को रफ्तार में भगाता हुआ उल्टी दिशा में ले गया.



गुस्से में आए डॉग लवर्स


इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डॉग लवर्स काफी गुस्से में आ गए हैं. उनका भी यही कहना है कि इस घटना में पूरा का पूरा दोष ड्राइवर का है. इस वीडियो पर पुलिस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा कि दादरी थाने में मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.  


ये भी पढ़ें: जल्लाद ससुर! खाना देने में की देरी, तो बहू को बेरहमी से पीटा, चीखते-चिल्लाते रहे बच्चे, मगर नहीं रुके हाथ, देखें खौफनाक VIDEO