Cake looks like Meat Ribs: केक किसी भी फेस्टिवल या स्पेशल दिन के सबसे स्वादिष्ट और बेसब्री से इंतजार किए जाने वाले हिस्से में से एक है. चाहे वह जन्मदिन, शादी या वर्षगाँठ हो, केक काटना हमेशा ही सबसे स्पेशल होता है. हाल के दिनों में, केक के साथ अलग-अलग प्रयोग किए जा रहे हैं. खासकर उनकी प्रजेंटेशन और विजुअल अपील पर काफी मेहनत की जा रही है. 


लोग अलग अलग तरह का केक बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. पिछले साल ही इंटरनेट पर हाइपर रियल केक का चलन वायरल हुआ था. इस वीडियोज में बेकर्स ऐसे केक बना रहे थे जो दिखने में बिलकुल असली और घरेलू सामान जैसा लगता था, लेकिन काटने पर अंदर से अलग अलग फ्लेवर का स्वादिष्ट केक निकलता था. दरअसल, इसे ‘रियलिस्टिक केक’ (Realistic Cake) कहा जाता है. अब ऐसा लग रहा है कि केक के साथ एक्सपेरिमेंट का ये चलन एक बार फिर से वापस आ गया है.


सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल


दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर केक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे पके हुए मीट की शक्ल दी गई है. आप वीडियो में इस केक को देखकर बिलकुल अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि ये मीट है या कोई केक. हालांकि, इस क्रिएटिव केक का वीडियो देखने के बाद कुछ लोग भड़के हुए हैं. वीडियो में हैरान करने वाला दृष्य वो है जब इस मीट के पीस को काटा गया और अंदर से ये मांस का टुकड़ा नहीं बल्कि स्वादिष्ट केक था.


 






5.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो


वीडियो को ट्विटर पर Karnythia नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. वहीं अनोखे तरीके से बने इस केक के वीडियो को अब तक 5.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे ट्विटर पर 16.7k से ज्यादा लाइक और हजारों रीट्वीट और कमेंट भी मिले हैं.  वहीं कई लोग इसपर आश्चर्य दिखा रहे हैं तो कई लोग इस केक को बनाने वाले की तारीफों के पुल बांधने में लगें हैं. इस क्लिप को असल में इनाई नाम के एक बेकर ने शूट किया था, जो इंस्टाग्राम पर inaecakes हैंडल से जाना जाता है. 


ये भी पढ़ें: 


 UP Elections 2022: यूपी में किस पार्टी की बन सकती है सरकार, किसके हिस्से में जा सकते हैं सबसे ज्यादा वोट, एक क्लिक में जानें सबकुछ


गुलाम नबी आजाद बोले- विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करें सरकार