चोर को पकड़ने के लिए पुलिस क्या कुछ नहीं करती. तरह-तरह के तरीक अपनाकर अपने फर्ज को अंजाम देती है. पर कैलिफोर्निया की पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए एक आनोखा तरीका अपनाया. पुलिस ऑफिसर्स ने सेंटा क्लॉज और इल्फ के आअटफिट्स पहन लिए. लोगों का उन्हें देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया कि आखिर ये कौन है पुलिस वाले या सचमुच का सेंटा क्लॉज...
एक फेसबुक पोस्ट में रिवरसाइड पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा कि छुट्टियों के दौरान बढ़ने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस वाले सेंटा इंटवेशन मिशन पर थे. पोस्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने तीन लोगों को कथित तौर पर कैनियन स्प्रिंग्स शॉपिंग सेंटर की पार्किंग में एक सफेद होंडा सीआर-वी चोरी करने की कोशिश करते हुए देखा.
पुलिस विभाग के YouTube चैनल द्वारा पोस्ट किए गए फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे सेंटा क्लॉज ऑफिसर ने चोर को पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया वहीं इल्फ बने ऑफिसर ने गन प्वाइंट एक और चोर को गिरफ्तार किया. वीडियो और कई गिरफ्तारियां भी दिखाई गई हैं. इस पोस्ट पर जमकर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. लोग ऑफिसर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे.
रशियन आर्टिस्ट ने स्टेपल गन से बनाया आर्ट, लोगों को बहुत पसंद आ रहा है ये वायरल वीडियो
पैसों के लिए शख्स ने खरीदे 160 लॉटरी टिकट, सबपर लग गया जैकपॉट