Trending News: खाने की तलाश में गांव में घुसे जंगली भालू, फिर कुत्तों ने जो किया...
Trending: इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजन की तलाश में गांव में घुसे जंगली भालू और उसके शावक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गांव के कुत्तों को उन्हें खदेड़ते देखा जा सकता है.
![Trending News: खाने की तलाश में गांव में घुसे जंगली भालू, फिर कुत्तों ने जो किया... viral video Wild bear and its cub entered the village in search of food, chased away by dogs and local people Trending News: खाने की तलाश में गांव में घुसे जंगली भालू, फिर कुत्तों ने जो किया...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/2e31badc766c6dad05ce3605c3e9004f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो को वायरल होते देखा गया है. जिनमें जंगली जानवरों को खाने की तलाश में शहरों की ओर आते देखा गया है. जहां उनका सामने अपने से ताकतवर जीव से होने पर उन्हें वापस हार कर जंगल में लौटना पड़ा है या फिर किसी आसान शिकार की उनकी तलाश पूरी हुई है.
फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भालू और उसके शावक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को रोमांचित कर दिया है. घटना में सामने आया है कि खाने की तलाश में मादा भालू अपने शावक के साथ एक गांव में घुस जाती हैं. जहां उसके इंसानों और कुत्तों का सामना करना पड़ता है. अमुमन किसी भी इंसान को अपने एक ही वार से चीर कर रख देने वाली मादा भालू को दुम दबा कर भागते देखा गया है.
घटना ओडिशा के नबरंगपुर जिले के उमरकोट प्रखंड के बुर्जा गांव की बताई जा रही है. वहीं दो जंगली भालुओं के घुसने और ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. सोशल मीडिया पर जो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें देखा जा सकता है कि भालू एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिस दौरान गांव के कुत्तों को भालू पर बेरहमी से भौंकते और उन्हें भगाते देखा गया.
Watch: मक्खन-मसाला चाय पिलाकर लोगों की सर्दी भगा रहा यह चाय वाला, इस तरह से घर पर भी बना सकते हैं आप
हालांकि कुछ ग्रामीणों ने भालुओं को आग से डराना शुरू कर दिया और उन्हें पास के मुतुर्मा वन रेंज में वापस भगाने में सफल रहे. ग्रामीणों पर किसी भी हमले की कोई घटना नहीं हुई क्योंकि भालू बिना किसी नुकसान के जंगल में लौट गए. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)