मां बनना हर शादीशुदा महिला की ख्वाहिश होती है. जब यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं मिल पाती, तो इंसान इसकी उम्मीद छोड़ देता है. वैसे तो विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब हर दंपति माता-पिता बनने का सुख प्राप्त कर सकता है. हालांकि फिर भी दंपति की यह ख्वाहिश रहती है कि उनकी संतान फर्टिलिटी ट्रीटमेंट जैसे IVF के बिना नेचुरल तरीके से पैदा हो. इसी ख्वाहिश के चलते वह सालों तक इस खुशी का इंतजार करते रहते हैं. 


जॉर्जिया के अटलांटा की रहने वाली एक 37 साल की महिला ब्री ओवेन्स पिछले 15 साल से मां बनने की कोशिश कर रही थीं. जब उनके सभी प्रयास विफल हो रहे थे, तब उन्होंने और उनके पति स्टीफन ने बच्चों को गोद लेने के बारे में सोचा. इस कपल ने 2015 से लेकर 2023 तक चार बच्चों को गोद ले लिया. लेकिन कभी-भी आईवीएफ जैसे फर्टिलिटी ट्रीटमेंट को लेने के बारे में नहीं सोचा. क्योंकि इनकी इच्छा थी कि बच्चा प्राकृतिक तरीके से हो. 


15 सालों बाद पूरा हुआ ख्वाब


इस कपल की बहुत इच्छा थी कि इनका खुद का एक बच्चा हो. लेकिन 15 सालों में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ, जब ओवेन्स प्रेग्नेंट हुईं. हालांकि फिर भी इस कपल ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी और इस इच्छा को भगवान की मर्जी पर छोड़ दिया था. आखिरकार 15 साल बाद भगवान ने उनकी सुन ली और ओवेन्स प्रेग्नेंट हो गईं. ओवेन्स ने जब यह बात अपने पति को बताई तो उन्हें कुछ देर तक तो यही लगा कि शायद ओवेन्स मजाक कर रही हैं. ओवेन्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति को यह गुड न्यूज़ बताती नजर आ रही हैं.



खुशी से उछल पड़े स्टीफन 


वीडियो में ओवेन्स अपने पति से कहती हैं कि 'क्या हो, अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई?'. इसके जवाब में पति स्टीफन ने कहा, 'यह पागलपन होगा.' तब ओवेन्स ने बताया कि उन्होंने टेस्ट किया था और वह पॉजिटिव आया है. यह सुनने के बाद तो जैसे स्टीफन खुशी से उछल पड़े और तुरंत ओवेन्स को गले लगा लिया. 


ये भी पढ़ें: महिला को लगी अपनी 'मौत' की भनक! इंस्टाग्राम पर लिखी दुखद पोस्ट, फिर दुनिया को कह गई अलविदा