दुनिया ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है, जिन्हें यह बात नहीं मालूम कि कहां कौन से काम करने चाहिए और कौन से नहीं. हर जगह पर जैसे हर तरह के कपड़े नहीं पहने जा सकते, ठीक उसी तरह हर जगह पर हर तरह के काम नहीं किए जा सकते. आप सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते देखते होंगे. लेकिन इन दिनों जो वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है, उसे देखने के बाद हो सकता है कि आपका दिमाग एकाएक ठनक जाए.
दरअसल इस वायरल वीडियो में एक महिला खचाखच भरी बस में वैक्सिंग करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला बस की सीट पर बैठी है और अपने पैर पर वैक्स स्ट्रिप्स लगा रही है. जब वो ये काम करती है, तो बस में मौजूद सभी लोगों की नजरें उसपर आकर टिक जाती हैं. महिला फोन पर किसी से बात करते-करते वैक्सिंग कर रही होती. महिला की यह हरकत देखकर आसपास मौजूद सभी लोग दंग रह जाते हैं. कुछ लोग तो वियर्ड एक्सप्रेशन बनाते भी देखे जा सकते हैं.
कोलंबिया का बताया जा रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि ये वीडियो कोलंबिया के बोगोटा से सामने आया है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और वीडियो बनाने वाला शख्स भी महिला का ही कोई जानने वाला है. महिला ने सिर्फ रील बनाने के मकसद से बस में वैक्सिंग करने का नाटक किया, ताकि उसे सोशल मीडिया पर अच्छे-खासे व्यूज़ मिल जाएं.
क्या बोले यूजर्स?
इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'ये अंटेशन पाने के लिए किया गया है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'इसीलिए मैं कार नहीं खरीदता. क्योंकि फिर मैं ये चमत्कार मिस कर दूंगा.'
ये भी पढ़ें: "इससे अच्छा होता मुझे गोली मार दी जाती..." 60 बार सर्जरी कराने वाले 'एसिड अटैक सर्वाइवर' ने कहा