Viral Video: सड़क किनारे अजगर का मांस बेचती नजर आई महिला, वीडियो देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे
इस वीडियो में एक लड़की भारी-भरकम अजगर का मांस बेचती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे महिला ने अजगर के मांस का स्टाल लगाया हुआ है.
![Viral Video: सड़क किनारे अजगर का मांस बेचती नजर आई महिला, वीडियो देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे Viral Video Woman Seen Selling Python Meat On Roadside Viral Video: सड़क किनारे अजगर का मांस बेचती नजर आई महिला, वीडियो देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/832441b4b88c0cf34ede8104978c00161699273021172635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2019 में आई कोरोना महामारी ने दुनिया को किस कदर तोड़ कर रख दिया, ये तो सभी ने देखा. कई लोगों ने अपनों को कोरोना वायरस की वजह से खो दिया. यहां तक कि अंतिम विदाई पर उनसे लिपटकर रोने तक का मौका किसी को न मिल सका. इस महामारी के लिए दुनिया हमेशा चीन को जिम्मेदार ठहराती है. क्योंकि इस बीमारी ने सबसे पहले वहीं से अपने पांव पसारना शुरू किया था. यह तो सभी जानते हैं कि चीन के लोग अजीबोगरीब और घिनौनी चीजें खाते हैं. वह ऐसे-ऐसे जानवरों को कच्चा चबा जाते हैं, जिनके बारे में सोचकर घिन आ जाती है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बहुत ही घिनौना वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आपका दिमाग खराब हो जाए. दरअसल इस वीडियो में एक लड़की भारी-भरकम अजगर का मांस बेचती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे महिला ने अजगर के मांस का स्टाल लगाया हुआ है. जबकि एक शख्स उसका मांस लेने के इंतजार में खड़ा है. अजगर मृत है, क्योंकि उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है. महिला बड़े से चाकू से अजगर को टुकड़ों में बांटती है और उसका मांस शख्स को देती है.
वीडियो देखकर डरे यूजर्स
ये वीडियो जितना घिनौना है, उतना ही हैरान करने वाला भी है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो चीन का है. हालांकि इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि कोई अजगर को भी खा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, 'प्लीज जानवरों को बचाएं.' जबकि दूसरे ने लिखा, 'हे भगवान. ये बहुत घृणित और डरावना है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)