दुनिया में लोगों के पास अलग-अलग तरह का टैलेंट है. हर व्यक्ति अपने इसी टैलेंट की वजह से लोगों के सामने अपनी एक अलग पहचान बना पाता है. अगर आप सोशल मीडिया यूज़ करते हैं तो आपको दुनिया के कोने-कोने में रह रहे लोगों के हुनर के बारे में पता चलता रहता होगा. इंटरनेट पर वायरल होने वाले कुछ वीडियोज़ लोगों को काफी इंस्पायर करते हैं, जबकि कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिनको देखने के बाद समझ ही नहीं आता कि कंटेंट की तारीफ की जाए या कंटेंट क्रिएटर को ट्रोल किया जाए. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर सर्कुलेट हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का दिमाग गर्म हो गया है.


दरअसल यह वीडियो एक लड़की का है. इस वीडियो में लड़की एक प्लास्टिक शॉपिंग बैग की मदद से अपने लिए एक ड्रेस तैयार करती नजर आ रही है. लड़की ने प्लास्टिक बैग को एक क्रॉप टॉप में तब्दील कर डाला है. इस क्रॉप टॉप को देखकर एक बार को तो कोई भी व्यक्ति कन्फ्यूज़ हो सकता है कि ये प्लास्टिक बैग है या कोई फेब्रिक. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की सबसे पहले अपने फॉलोवर्स को वो शॉपिंग बैग दिखाती है, जिससे वह क्रॉप टॉप बनाने वाली है. इसके बाद वह क्रॉप टॉप बनाने का पूरा प्रोसेस कैमरे में रिकॉर्ड करती है.


शॉपिंग बैग से बनाया क्रॉप टॉप 


काफी मेहनत के बाद लड़की क्रॉप टॉप बनाने में कामयाब हो जाती है. भले ही ये क्रॉप टॉप प्लास्टिक का होता है, लेकिन जब लड़की इसे पहनकर दिखाती है तो एक बार को तो हर कोई गच्चा खा जाता है. लड़की ने बहुत ही खूबसूरती से शॉपिंग बैग को क्रॉप टॉप में तब्दील कर डाला. इसी शॉपिंग बैग से लड़की ने एक क्लच भी बनाया, जो क्रॉप टॉप के साथ अच्छा लग रहा था. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर hannah.liz.jacob नाम की एक यूजर ने पोस्ट किया है. हन्ना लिज़ जैकब को उम्मीद थी कि लोग उसके इस टैलेंट की तारीफ करेंगे. हालांकि हुआ कुछ और ही. 



लोगों ने किया ट्रोल


कुछ लोगों को छोड़कर ज्यादातर लोगों ने इस क्रॉप टॉप के लिए उसको जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'फाइनली मुझे उर्फी जावेद की ड्रेस डिजाइनर मिल गई.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिखाना तो कहां पहनकर जाओगी इसे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं आपकी क्रिएटिविटी की कद्र करता हूं, लेकिन क्या ये बाहर पहनकर जाने के लिए सेफ और कंफर्टेबल है?'


ये भी पढ़ें: मरे हुए जानवर की सींग से बनाए जाते हैं नॉनवेज बर्तन, VIDEO में देखें कैसे होता है तैयार