Amazon Delivery Girl Understood The Assingment: ऑनलाइन जब भी शॉपिंग की जाती है तो डिलीवरी बॉय हो या गर्ल अक्सर आपके सामान को आपके हाथ में ही सौंपते हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. इस वीडियो में अमेजन डिलीवरी गर्ल (Amazon Delivery Girl) पार्सल को पहले दरवाजे पर रख देती है और एक सेकेंड में ही उसे फिर से उठाकर झाड़ियों में छुपा देती है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण है...


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये मामला अमेरिका के ओक्लाहोम (Oklahoma) का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में Amazon डिलीवरी गर्ल दरवाजे के पास पहले पार्सल को रखती है और उसकी तस्वीर क्लिक करने वाली होती है. उसी दौरान उसे डोरमैट पर कुछ लिखा हुआ नजर आता है. डिलीवरी गर्ल जिसे पढ़ने के बाद जल्दी से पार्सल को वहां से उठा लेती है.



दरअसल, पूरा मामला ये है कि डोरमेट पर लिखा होता है- इस पार्सल को कृपया पति से छिपाएं. इसी निर्देश का पालन करते हुए अमेजन डिलीवरी गर्ल पार्सल को वहां से उठाती है और घर के बगल में उपस्थित झाड़ियों में ले जाकर छुपा देती है. झाड़ियों में रखने के बाद डिलीवरी गर्ल पार्सल की फोटो क्लिक करती है और वहां से चली जाती है. ये पूरी घटना घर के दरवाजे पर लगे कैमरे में कैद हो गई.


महिला ने बाद में इस वीडियो को अपने टिकटॉक अकाउंट पर अपलोड किया. अभी तक 10.7 मिलियन से ज्यादा इस वीडियो को व्यूज मिल चुके हैं. डिलीवरी गर्ल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. टिकटॉक पर शेयर किए जाने के बाद लोगों ने इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया. ये वीडियो अंत में डिलीवरी गर्ल तक भी जा पहुंचा. उस डिलीवरी गर्ल का नाम लीजा हॉल है. लीजा ने सपोर्ट करने वाले लोगों को धन्यवाद कहा है.


ये भी पढ़ें..


Tiktok Star ने किया पिता के ताबूत के सामने ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट, यूजर्स का फूट पड़ा गुस्सा, बोले- शर्मनाक


Dogecoin: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को क्यों पसंद है यह क्रिप्टोकरेंसी?