Viral Video: बिहार और बिहार के लोग देश भर में अपने एक अलग अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. वहीं, बिहार की शादियां हों, तो हफ्ते भर पहले से गीत गाने का भी खूब चलन है, जो शादी के घर में चार चांद लगा देता है. आजकल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ महिलाएं सफर के दौरान पारंपरिक गीतों को गाते देखी जा सकती हैं.
मजेदार बात ये है कि ये वीडियो किसी ट्रेन या गाड़ी से सफर के दौरान का नहीं, बल्कि प्लेन का है. इससे भी मजेदार बात ये है कि वायरल हो रहा वीडियो बारात ले जाने के दौरान का है. परिवार प्लेन से बारात ले जा रहा है. इस दौरान प्लेन में बैठीं महिलाएं जोर-जोर से पारंपरिक गीतों को गा रही हैं. ये नजारा अक्सर बिहार में बारात निकलने के समय देखने को मिलता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर patnabeats नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर करने के साथ ही इस वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. दरअसल, ये वीडियो मूल रूप से इंस्टाग्राम पर @darbhangawale_ नाम से बने अकाउंट पर शेयर किया गया था.
वीडियो पर लिखा गया है, "बारात चाहे बैलगाड़ी से जाए या प्लेन से संस्कार तो संस्कार होते हैं." प्लेन से बारात लेकर जाती महिलाएं मास्क लगाएं और पारंपरिक गीतों को गाती नजर आ रही हैं. वहीं, वीडियो को देख लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक कमेंट में लिखा है, संस्कृति हमें हमेशा गौरवान्वित करती है.
ये भी पढ़ें-
Watch: शादी के बाद जब दुल्हन ने खाया गोलगप्पा, दिया ये रिएक्शन
Watch: चलती ट्रेन से लटककर शख्स ने किए दिल दहला देने वाले स्टंट, देखने वालों की थमीं सांसें