Funny Viral Video: दोस्ती का रिश्ता दुनिया का एक खूबसूरत रिश्ता होता है. ये एक ऐसा रिश्ता होता है जो न सिर्फ हमारा दुख में साथ देता है, बल्कि जिंदगी में खुशियां भरने का काम भी करता है. दोस्तों से ऐसे-ऐसे मजाक भी कर लिए जाते हैं, जिनको कोई दूसरा सुन ले तो कान से खून आने लगे. लड़कों में एक बात होती है कि वे अपने दोस्तों से जितना प्यार करते हैं, उतना ही उनकी टांग खींचाई में भी आगे रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर लड़कों की दोस्ती का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके पेट में गुदगुदी होने लगेगी.       


दरअसल, इस वीडियो में लड़कों का एक ग्रुप पेड़ की शाखा पर लटकने का एक गेम खेल रहा है. इस ग्रुप में 6 लड़के शामिल थे, जो पेड़ की एक बड़ी मजबूत शाखा को पकड़ कर एक-एक करके झूल रहे थे. सभी लड़के शाखा को पहले नीचे की ओर खींचते और फिर ऊपर की ओर उछल जाते. ऐसा करते करते सभी पांच लड़कों ने एक-एक करके शाखा छोड़ दी. हालांकि एक लड़का शाखा पर ही लटका रह गया, जो झूलते-झूलते पेड़ की डाल के साथ एकदम ऊपर उछल गया.


तेजी से जमीन पर गिरा युवक


हालांकि गनीमत यह रही कि पेड़ की डाल जितनी तेजी से ऊपर गई, उतनी ही तेजी से नीचे भी आई गई. जैसे ही पेड़ की डाल नीचे आई, युवक ने डाल छोड़ दी और जमीन पर गिर पड़ा. इस घटना को देखकर आसपास मौजूद दोस्तों और कुछ लोगों की जोरदार हंसी निकल गई और वे खुलकर ठहाके लगाने लगे. वीडियो को देखकर लगता है कि युवक को जरूर चोटें आईं होंगी. 


यहां देखें वीडियो...



3 करोड़ से ज्यादा व्यूज़


इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया गया है. इसपर अब तक 19 लाख के करीब लाइक्स आए हैं. जबकि 3 करोड़ 18 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह-तरह के रिस्पॉन्स दिए हैं. किसी ने लिखा कि "एक सेकंड में स्वर्ग गया और घूम कर आया गया". जबकि कुछ ने लिखा कि "बचपन के दिन याद आ गए". वहीं, एक यूजर ने कहा कि "यही सब देखने के लिए मैं रिचार्ज कराता हूं".


ये भी पढ़ें: बीच सड़क ओवरलोडेड ट्रैक्टर का जानलेवा 'स्टंट', यूजर्स देख भड़के, ड्राइवर को पढ़ा डाला ट्रैफिक रूल्स का पाठ- Video