जिस शख्स की तस्वीर इस वक्त आप देख रहे हैं, उसका नाम ज़ैद गार्सिया (Zaid Garcia) है. ज़ैद का 80 प्रतिशत तक शरीर जल चुका है. उनका पूरा का पूरा चेहरे बिगड़ चुका है. हालांकि इतनी चुनौतियों को झेलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी की इस मुश्किल का डटकर सामना किया. उन्होंने बचपन में एक सपना देखा था कि वह पुलिस ऑफिसर बने. लेकिन इस सपने को पूरा करने से पहले ही उनके साथ एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. इस हादसे में उनका शरीर 80 प्रतिशत तक जल गया, यहां तक कि आंखों की रोशनी तक चली गई. सिर्फ इतना ही नहीं, उनके कान, नाक और पूरा का पूरा चेहरा जल गया.


इस हादसे के बाद ज़ैद टूट चुके थे. हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना किया. आज वह एक पुलिस ऑफिसर बन चुके हैं, जिसका सपना उन्होंने 10 साल की उम्र में देखा था. दरअसल ज़ैद के साथ हादसा साल 2015 में हुआ था. उन्होंने अपने घर में एक मोमबत्ती जला रखी थी, जिसकी वजह से पूरे घर में आग लग गई. जिस समय ये हादसा हुआ, उस वक्त जैद कंबल ओढ़कर सो रहे थे. जलते-जलते आग उनके कंबल तक पहुंच गई और वह इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में जैद का शरीर 80 प्रतिशत तक जल गया. 


हादसे में खो दी आंखों की रोशनी 


इस हादसे के बाद जैद को टेक्सास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें जलने का चौथी डिग्री का इलाज दिया गया. इसी इलाज की वजह से उनकी जान बच पाई. हालांकि उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए खो दी. इस घटना के बाद जैद ने नेत्रहीन स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और आज वह एक पुलिस ऑफिसर बन चुके हैं. जब जैद के साथ यह हादसा हुआ था, तब डॉक्टरों ने कहा था कि वो कभी-भी बोल नहीं पाएंगे और ना ही चल पाएंगे. हालांकि वह आज बोल भी पा रहे हैं और चल भी. यह सब चुनौतियों का डटकर सामना करने की वजह से संभव हो पाया. 



खुद पर नहीं था विश्वास, मगर फिर भी कर दिखाया


एक न्यूज़ आउटलेट से बात करते हुए जैद ने कहा कि वह बहुत एक्साइटेड हैं. उनके पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पुलिस ऑफिसर बनने का दिन उनकी लाइफ के सबसे बेहतर दिनों में से एक है. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मुझे अपने आप बिल्कुल विश्वास नहीं था. क्योंकि मेरा बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ था. हालांकि मुझे लोगों की सुरक्षा करना बहुत अच्छा लगता है. इसलिए मेरा सपना एक पुलिस ऑफिसर बनने का था.'


ये भी पढ़ें: Shocking! शिकागो में एक साथ 1000 से ज्यादा पक्षियों की हुई मौत, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह? जानें