'पाकिस्तान तो पहले ही चांद पर है' से लेकर अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई तक...चंद्रयान-3 को लेकर भयंकर वायरल हो रहे ये वीडियो
Chandrayaan-3 Viral Videos: चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. पाकिस्तान से आने वाले वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हैं.
Chandrayaan-3 Viral Videos: भारत ने आखिरकार चांद पर इतिहास रच दिया है और अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने ये कारनामा किया है. चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग के बाद देश और दुनियाभर से भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO को बधाई दी गई. इसी बीच कई ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए, जिन्हें देखकर लोगों की हंसी नहीं रुकी और उन्हें जमकर वायरल कर दिया गया. पाकिस्तान से लेकर राजस्थान के मंत्री तक के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
पाकिस्तान का वीडियो वायरल
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें तंगी से जूझ रहे पाक के लोग अपने ही देश को कोसते दिख रहे हैं. चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बाद पाकिस्तान के एक युवक का वीडियो सामने आया, जो कह रहा था कि वो तो पहले से ही चांद पर हैं. इस वीडियो में युवक ने कहा कि चांद पर पानी नहीं है, तो हमारे देश में भी पानी नहीं है, चांद पर कोई गैस नहीं है तो हमारे देश में भी गैस नहीं है, चांद पर बिजली नहीं है तो हमारे यहां भी लाइट नहीं है. इसीलिए हम भी चांद पर ही रह रहे हैं. इस वीडियो को भारत में भी खूब शेयर किया जा रहा है.
Hilarious reaction from Pakistan.
— Tejinder Pall Singh Bagga (@TajinderBagga) August 23, 2023
#Chandrayaan3 pic.twitter.com/HstrvblVgc
क्या कह गए राजस्थान के मंत्री
पाकिस्तान से चंद्रयान-3 पर ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. पाकिस्तान के अलावा राजस्थान सरकार के एक मंत्री का वीडियो भी खूब ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में मंत्री जी चंद्रयान-3 पर बधाई दे रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसा कह गए कि उनकी जमकर किरकिरी हो गई. मंत्री ने कहा, "चंद्रयान-3 की जो सेफ लैंडिंग हुई, उसमें जो हमारे यात्री गए हैं मैं उन्हें सलाम करता हूं. हमारा देश एक कदम और साइंस में आगे बढ़ा, उसकी सभी देश वासियों को बधाई देता हूं."
"Agar safe landing hui, to jo yatri gaye hain hamare unko salaam karta hu."
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) August 23, 2023
: Sports Minister, Rajasthan.
Landing safe nahi hui to shayad ye shradhanjali bhi denge yatriyon ko.#Chandrayaan3 pic.twitter.com/A9aT9U2yPd
भारत के मिशन मून की सफलता के बाद ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, खासतौर पर पाकिस्तान से जो वीडियो सामने आ रहे हैं, वो काफी मजेदार हैं.
ये भी पढ़ें - Lightning Strike Video: मक्का के क्लॉक टावर पर बिजली गिरने का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल, पूरा शहर हुआ चकाचौंध