Viral Wedding card: कोविशील्ड वैक्सीन लगाने वाले डांस ना करें... शादी का कार्ड हो रहा जमकर वायरल
Viral Post: वायरल हो रहे कार्ड में उन लोगों के लिए एक चेतावनी लिखी है, जिन्होंने कोरोना काल के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई थी, कार्ड में ऐसे लोगों को डांस करने से साफ मना कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ अनोखा और हंसाने वाला वायरल होता रहता है. ऐसे में शादियों का सीजन चल रहा है, जिसे लेकर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. पिछले दिनों आपने कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर एक खबर सुनी होगी, जिसमें इसे बनाने वाली कंपनी ने कोर्ट में स्वीकार किया था कि इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं. अब शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार्ड छपवाने वाले ने ऐसी बात लिखी है जिसे पढ़कर आपकी हंसी निकल जाएगी. शख्स ने कार्ड में लिखा है कि शादी में जरूर आएं लेकिन जिसने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है वो शादी में डांस ना करें. अब यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड वायरल हो रहा है. आपने शादी में बाल मनुहार और दिलचस्प शायरियां तो पढ़ी होंगी, लेकिन क्या आपने किसी शादी के कार्ड पर चेतावनी देखी? जी हां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कार्ड में उन लोगों के लिए एक चेतावनी लिखी है जिन्होंने कोरोना काल के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है. कार्ड में लिखा है "विशेष अनुरोध...जिन जिन लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है वे कृपया डांस वांस ना करें" ऐसा इसलिए लिखवाया गया है क्योंकि कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि शादियों या नाचते नाचते हार्ट अटैक के मामलों का लिंक वैक्सीन से हो सकता है.
कोविशील्ड को लेकर ये है पूरा मामला
कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्रेजेनेका ने हाल ही में ब्रिटिश हाईकोर्ट में यह माना था कि कोविशील्ड वैक्सीन साइड इफेक्ट्स और ब्लड क्लॉटिंग का कारण बन सकती है. इससे थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम होने की संभावना है. इसके बाद से कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में डर बैठ गया था. कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि भारी काम करते हुए हार्ट अटैक आना और मौत हो जाना ये सब कोविशील्ड की वजह से ही हो रहा है.