Viral: जब मां ने 35 हजार की Gucci बेल्ट को बताया स्कूल बेल्ट, यूजर्स नहीं रोक सके हंसी
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियों में मां गुच्ची की 35 हजार रुपए की बेल्ट देख नाराजगी जाहिर करती हैं, और उसकी तुलना स्कूल बेल्ट से करती नजर आ रही हैं.
![Viral: जब मां ने 35 हजार की Gucci बेल्ट को बताया स्कूल बेल्ट, यूजर्स नहीं रोक सके हंसी Viral: When mother told Gucci belt of 35k as school belt, users couldn't stop laughing Viral: जब मां ने 35 हजार की Gucci बेल्ट को बताया स्कूल बेल्ट, यूजर्स नहीं रोक सके हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/96ee944ce535f4c17b4715ddc29ee3d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हम सब लोगों को ब्रांडेड चीजें लेना काफी पसंद होता है, लेकिन ब्रांडेड सामान की कीमत नॉन ब्रांडेड चीजों से काफी ज्यादा होती है, और जिसकी वजह से कई बार हमें अपने पैरेंट्स से डांट भी पड़ती है. तो ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडियो पर काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. वीडियो की शुरूआत में एक इंस्टाग्राम यूजर चबी अपनी मां अनीता को गुच्ची कंपनी से खरीदी हुई बेल्ट दिखाती है, जिसपर उसकी मां बेल्ट की कीमत पूछती हैं, तो जवाब में बेटी ने बेल्ट की कीमत 35 हजार रुपए बताई है, जिसे सुन कर मां हैरान रह जाती हैं और नाराज भी होती हैं.
वो इस बेल्ट की तुलना एक साधारण स्कूल बेल्ट से करती देखी जा सकती हैं. साथ ही मां अपने बेटे को बुला कर बोलती है कि ये बेल्ट एक डीपीएस स्कूल बेल्ट की तरह दिखता है. और फिर वीडियो में तीनों लोग खूब हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद से इसको यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और बार बार देख रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @yourregularmom नाम के एक पेज पर अपलोड किया गया है, जिसमें एक मां-बेटी की जोड़ी नजर आ रही है, जिनका नाम अनीता और चबी गुप्ता है. वहीं वीडियो में मां अनीता ने बेल्ट को देखा कि 'ये एक डीपीएस बेल्ट की तरह दिखता है!'.
यूजर्स के रिएक्शन
यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कुछ यूजर्स इस वीडियो को खुद से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं. तो अन्य यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
चिराग को एक और झटका, लोकसभा अध्यक्ष ने पशुपति पारस को दी LJP नेता के तौर पर मान्यता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)