वैसे बारिश में भीगना हम सभी को बेहद पसंद होता है. बारिश के शुरू होते ही क्या बच्चे और क्या बड़े दोनों ही इसका लुत्फ उठाने में लग जाते हैं. बारिश में ऐसी ही एक महिला का डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. ये वीडियो सिमलिपाल बायोस्फीयर रिजर्व ओडिशा का है जहां एक वन महिला अधिकारी ने बारिश होने पर बच्चों की तरह खुशी जाहिर की और बारिश में जोर से डांस करने लगी.


महिला के डांस क्लिप की सभी यूजर्स काफी सराहना कर रहे हैं और महिला की मासूमियत पर फिदा हो रहे हैं. वहीं इस वीडियो को एक ट्वीटर यूजर डॉ. युगल किशोर मोहनता ने शेयर किया है जिसपर उन्होंने कैप्शन लिखा कि 'ये वीडियो आपको मुस्कुराता छोड़ सकता है'.






आग से घिरा रहता है जंगल:


सिमलिपाल में अक्सर आग लगने से जंगल को काफी नुकसान पहुंचता है. दरअसल फरवरी में जंगल में आग लगने से काफी नुकसान हुआ था इसी के चलते अब बारिश हुई तो वन अधिकारी अपनी खुशी को रोक ना सकी और बारिश में जोर से डांस करने लगी.


सिमलिपाल के जंगल में काम करती है महिला :


प्रकृति प्रेमी और वन महिला अधिकारी का नाम स्नेहा ढल है जो सिमलिपाल में 24 घंटे रहती हैं और उसकी देख रेख करती हैं. अक्सर वहां पर जंगल में आग लग जाती है, जिसकी वजह से कई जीव जन्तुओं को नुकसान पहुंचता है. इसलिए जब बारिश हुई तो महिला ने ईश्वर को धन्यवाद कहा. आपको बतादें कि ये जंगल 5,569 वर्ग किमी के कई क्षेत्रों में फैला है. महिला के डांस का वीडियो 10 मार्च को शेयर किया गया था. वहीं इस वीडियो को अब तक 1.6 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. और इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करके महिला की सराहना भी कर रहे हैं.














इसे भी पढ़ेंः


20,000 रुपये में कौन सा फोन खरीदें?


क्या कोई खा सकता है 3 मिनट में 100 गोलगप्पे?