दिल्ली के यूट्यूबर को अपने कुत्ते के साथ मजाक में वीडियो बनाना काफी महंगा पड़ गया है. दरअसल गौरव शर्मा नाम के इस यूट्यूबर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट 21 मई को पोस्ट किया था, जिसमें उसने अपने कुत्ते डॉलर को हाइड्रोजन बैलून से बांध कर हवा में उड़ाया था. जिसके बाद यूजर्स ने वीडियो और यूट्यूबर की खूब आलोचना की और लोगों की शिकायत पर गौरव शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीपल फॉर एनिमल ने वीडियो के साथ मुद्दा उठाया और गौरव के खिलाफ मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. वहीं इस पूरे मामले पर डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि गौरव को जानवर के साथ क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उसने वीडियो बनाकर अपने पालतू जानवर की जान जोखिम में डाल दी थी. वहीं गौरव ने अपनी पहली वीडियो को अब डिलीट कर दिया है और अपने पुराने वीडियो के लिए लोगों से नया वीडियो बनाकर माफी मांगी है.
गौरव ने मांगी माफी
वीडियो को हटाने के बाद गौरव ने माफी का वीडियो बनाया जिसमें उसने कहा कि 'उन्होंने डॉलर को उड़ाने से पहले सभी सुरक्षा सावधानी बरती, लेकिन वीडियो में उन्हें नहीं दिखाया गया क्योंकि इससे वीडियो बड़ा बन रहा था'. गौरव ने अपनी कुछ पुरानी फुटेज दिखाते हुए कहा 'मैं भी एक पालतू पशु प्रेमी हूं, मैं बाहर से कुछ वीडियो देखकर प्रभावित हुआ था, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और मैं उन सभी लोगों से अपील करूंगा कि वो मेरे वीडियो से प्रभावित न हों'.
गौरव शर्मा की हो रही आलोचना
32 साल के गौरव शर्मा का यूट्यूब पर चैनल गौरव जोन के नाम से जाना जाता है. जिसमें उसके 4.15 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं. वहीं जब लोगों ने उसका माफी वाला वीडियो देखा तो गौरव की और आलोचना की गई. एक यूजर ने कहा माफी वीडियो के बजाय गौरव को एक वीडियो बनाना चाहिए था कि क्या सुरक्षा सावधानियां बरती गईं थी. जबकि दूसरे यूजर ने चैनल को अनसबस्क्राइब करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ेंः
Zydus Cadila ने मांगी अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल दवा के ह्यूमन ट्रायल की अनुमति
संबित पात्रा बोले- केजरीवाल सरकार ने अपने दम पर केवल 13 फीसदी लोगों का टीकाकरण किया