अगर क्रिकेटर के अलावा पुलिस डॉक्टर होते विराट कोहली तो ऐसे दिखते... AI की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल
आजकल कई आर्टिस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की फोटो एडिटिंग टूल्स की मदद से ऐसी-ऐसी अविश्वसनीय तस्वीर बना दे रहे हैं, जिसका असल दुनिया में मुमकिन हो पाना नामुमकिन है.
![अगर क्रिकेटर के अलावा पुलिस डॉक्टर होते विराट कोहली तो ऐसे दिखते... AI की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल Virat Kohli AI Images Photos Goes Viral On Social Media अगर क्रिकेटर के अलावा पुलिस डॉक्टर होते विराट कोहली तो ऐसे दिखते... AI की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/11/2c8921a1e9987b230e3c35e525b19e9d1686475811452635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli AI Photos: विराट कोहली को क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के जड़कर विरोधी टीम को परास्त करते तो आपने कई बार देखा होगा. उनके बल्लेबाजी के टैलेंट से तो पूरा देश वाकिफ है. मगर क्या आपके दिमाग में कभी ऐसे विचार दौड़े हैं कि अगर विराट क्रिकेटर न होकर किसी और प्रोफेशन या जॉब में होते तो कैसे दिखते? बेशक कभी न कभी तो जरूर दौड़े होंगे. भले ही विराट अब एक धुरंधर खिलाड़ी बन चुके हों, लेकिन आप अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह आसानी से देख सकते हैं कि अगर वो क्रिकेटर के बजाय किसी और प्रोफेशन का हिस्सा होते तो कैसे दिखाई देते.
आजकल कई आर्टिस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की फोटो एडिटिंग टूल्स की मदद से ऐसी-ऐसी अविश्वसनीय तस्वीर बना दे रहे हैं, जिसका असल दुनिया में मुमकिन हो पाना नामुमकिन है. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ही मदद से एक आर्टिस्ट ने विराट कोहली को अलग-अलग प्रोफेशन के गेटअट में दिखाया है, जिसे देखकर यूजर्स भी शॉक्ड हो गए हैं.
यहां देखें तस्वीरें
10 अलग-अलग गेटअप में विराट
आर्टिस्ट ने विराट को 10 अलग-अलग प्रोफेशन की कॉस्टयूम में दिखाया है. उसने यह भी बताया है कि इस तस्वीरों को 'मिडजर्नी' नाम के एक ऐप से बनाया है. 10 अलग-अलग तस्वीरों में विराट को डॉक्टर, अंतरिक्ष यात्री, फुटबॉलर, योद्धा, राजा, पायलट, पुलिसवाले, फलवाले आदि के रूप में दिखाया गया है. तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे विराट ने सचमुच ये तस्वीरें खिंचवाई हों. लेकिन ऐसा नहीं है. ये सारा कमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है.
यूजर्स ने की तरीफ
कई यूजर्स ने विराट के अलग-अलग गेटअप की तारीफ की है. एक यूजर ने कहा, 'विराट केवल क्रिकेट के लिए बने हैं'. जबकि दूसरे ने कहा, 'किंग वाले फोटो की जरूरत नहीं थी, वो विराट पहले से ही हैं.'
ये भी पढ़ें: 14 साल के इस बच्चे ने ऐसा क्या किया कि 'दीवाने' हुए एलन मस्क? SpaceX में दिया 'जॉब ऑफर'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)