Virgin or Not Bengaluru Auto Driver's Message: बेंगलुरु भारत का काफी फेमस शहर है. इसे भारत की सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो. बेंगलुरु का नाम सोशल मीडिया पर कई अलग वजहों से छाया हुआ है.  कहीं हिंदी और कन्नड़ भाषा के विवाद को लेकर, तो कहीं ऑटो ड्राइवर की महिला के साथ बदतमीजी को लेकर. इसके अलावा भी और कई सारी ऐसी घटनाएं पिछले कुछ समय में हुई हैं.


एक बार फिर से सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक ऑटो वायरल हो रहा है. इस ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो के पीछे एक ऐसा मैसेज लिख रखा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. और सोशल मीडिया पर इस मैसेज को लेकर बहस चढ़ गई है. देखते ही देखते इस ऑटो वाले का मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. 


ऑटो के पीछे लिखा 'वर्जिन हो या नहीं हो'


सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तमाम तरह की चीजें देखने को मिल जाती हैं. कई चीजें ऐसी होती हैं जो बेहद अजीब होती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है. आमतौर पर ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो के पीछे कई चीजें लिखवा लेते हैं. कोई गाने के बोल लिखवा लेता है. कोई शायरी लिखवा लेता है. तो कोई कुछ स्लोगन लिखवा लेता है. लेकिन बेंगलुरु में एक ऑटो ड्राइवर ने ऐसा संदेश लिखवाया है. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: टीचर बन गया हैवान! बच्चे का सिर पकड़कर दीवार पर पटका, आपका खून खौला देगा ये क्रूरता का वीडियो


बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो के पीछे लिखवाया है ' स्लिम और फैट, ब्लैक और व्हाइट, वर्जिन और नॉट ऑल गर्ल्स डिजर्व रिस्पेक्ट.' इस मैसेज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस छिढ़ गई है. कई लोग ऑटो वाले के इस मैसेज की सराहना कर रहा है. तो कई उसकी तनकीद कर रहा है. ऑटोवाले का मैसेज खूब वायरल हो रहा है.






 


यह भी पढ़ें: महिलाओं के कपड़े पहनकर गरबा खेलने बाहर निकलते हैं मर्द, गुजरात की 200 साल पुरानी है ये परंपरा


लोगों दे रहें हैं प्रतिक्रिया


वायरल हो रही इस पोस्ट को सोशल मीडिय प्लेटफार्म एक्स पर @kreepkroop नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को अबतक 90000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'रिक्शा वाले भैया ज्यादा सॉफ्टवेयर है बेंगलुरु के टेक लोगों के मुकाबले.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' इस ऑटो वाले के खिलाफ बहुत सारे मॉलेस्टेशन के कैसे हुए होंगे.' एक और अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है ' मुझे समझ नहीं आ रहा महिलाओं के सम्मान की यह कौन सी डेफिनेशन है.'


यह भी पढ़ें: IPS और डॉक्टर के बाद अब मिथिलेश पर चढ़ा गाने का खुमार, यूट्यूब पर रिलीज किया अपना सॉन्ग