Trending: लोग आउटिंग पर इसीलिए जाते हैं ताकि बाहर घूमकर वो एक अच्छा समय अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ गुजार सकें और ये अच्छी यादें उन्हें हमेशा गुदगुदाती रहें. लेकिन अगर आपके सामने कोई ऐसी घटना हो जाए जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएं तो क्या कहेंगे आप. ऐसी यादों को संजोए रखने बजाय आप बुरा सपना समझकर भूल जाना ही पसंद करेंगे. लेकिन ऐसी घटनाओं को भूलने से पहले उनसे सबक लेने की भी जरूरत होती है ताकि भविष्य में ऐसी मुसीबत कभी आपके सिर पर न आ सकें. इसीलिए हम आपके लिए इस घटना का पूरा वीडियो शेयर कर रहें हैं. लेकिन यदि आप कमजोर दिल वाले हैं तो इस वीडियो से दूर रहें.



दरअसल जमैका के चिड़ियाघर में मजे करने आए लोगों के एक समूह (group) के लिए उनका दिन अच्छा होने की बजाय भयानक परीक्षा में तब्दील हो गया. जब उन्होंने एक शेर को चिड़ियाघर के ही एक कर्मचारी प्रतीत हो रहे आदमी पर हमला करते हुए देखा. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.


वीडियो में एक अफ्रीकी शेरों को अपने पिंजड़े में दहाड़ते हुए दिखाया गया है. और चिड़ियाघर के एक कर्मचारी को उसकी सलाखों में हाथ डालकर इन शेर को पालतू की तरह सहलाने और गुदगुदाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. जबकि उसकी ये हरकत पिंजड़े में कैद शेर को पसंद नहीं आ रही होती है. वीडियो में उसको चिढ़ता हुआ देखा जा सकता है और विरोध में इस शेर को दहाड़ते हुए भी सुना जा सकता है. यहां तक कि शेर इस कर्मचारी की उंगली पकड़ने की कोशिश भी कर रहा है. वहां घूमने आए लोग (Visitors) अपने मोबाइल फोन पर इस पूरी घटना को रिकॉर्ड करते हुए दिखाई देते हैं.
जब शेर का सब्र उसे जवाब दे देता है तो वो उस कर्मचारी की उंगली दबोच लेता है और काटने लगता है. कर्मचारी चिल्लाता है और शेर से अपना हाथ छुड़ाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है, शेर उसका हाथ छोड़ने के मूड में बिलकुल नहीं दिखता है. थोड़ी देर संघर्ष करने के बाद, शेर आखिरकार उस कर्मचारी का हाथ छोड़ देता है और कर्मचारी जमीन पर गिर जाता है.


 


"Jamaicaobserver.com" की में तो ये घटना जमैका के सेंट एलिजाबेथ स्थित चिड़ियाघर में हुई और जहां एक शेर ने आदमी की उंगली काट दी. घटना देर दोपहर की है और इस पूरी घटना को वहां घूमने आए 15 से अधिक लोगों ने देखा है.
इस घटना को देखने वाले लोगों ने बताया है कि यह तब हुआ जब हमारा चिड़ियाघर का दौरा लगभग खत्म अहिने वाला था. तभी उस कर्मचारी ने वहां आए लोगों को प्रभावित करने के लिए उस कर्मचारी ने उस आदमखोर शेर को एक पालतू की तरह ट्रीट करने की कोशिश की.
यहां आएं लोगों को शुरुवात में लगा कि ये सिर्फ उनके मनोरंजन के लिए हो रहा है लेकिन कुछ सेकंड्स बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि ये सब उनके मनोरंजन के लिए नहीं हो रहा है.


यूजर्स ने की आदमी की खिंचाई


जैसे वीडियो की ये क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुई लोगों (users) के इस पर टिप्पणियां (Comments) आनी शुरू हो गईं. ज्यादातर यूजर्स ने उस कर्मचारी को एक लापरवाह और गैर जिम्मेदार आदमी बताया है. यूजर्स ने इस कर्मचारी की हरकतों को मूर्खतापूर्ण करार दिया है और किसी ने ये भी कहा है कि कर्मचारी के साथ वही हुआ जिसका वो हकदार था.


चिड़ियाघर है सुरक्षित!


सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल (viral) हुए इस वीडियो (video) की आलोचना बढ़ती गई, चिड़ियाघर (Zoo) के प्रबंधकों ने एक बयान जारी करते हुए सभी को विश्वास दिलवाया है कि चिड़ियाघर सभी के लिए एक सुरक्षित स्थान है. उन्होंने समझाया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक "ठेकेदार" था और स्पष्ट किया कि क्लिप (Clip) सुरक्षा प्रक्रियाओं और नीतियों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है. आगे इस घटना को "दुखद" बताते हुए, चिड़ियाघर के प्रबंधकों ने कहा कि वे उस घायल आदमी की मदद करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Haunted House Sold: फिल्म 'The Conjuring’ का भूतिया घर 11 करोड़ में बिका, प्रेत आत्माओं का होता है बसेरा!


Watch: तुम 'Stunt' करोगे हम तुमको 'Hunt करेंगे, वीडियो में देखें पुलिस ने क्यों कही ये बात