इन दिनों कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. फिलहाल यूजर्स को हैरत में डाल देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरते देखे जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है. जिसमें एक नेत्रहीन लड़की को बास्केटबॉल कोर्ट पर एक गोल करने की कोशिश करते देखा जा रहा है. वीडियो में लड़की को बास्केटबॉल कोर्ट पर प्वाइंट लेता देख हर कोई काफी हैरान नजर आ रहा है.


अमेरिका के ज्यादातर स्कूलों में बास्केटबॉल काफी मशहूर खेल है. जिसे वहां पढ़ने वाले बच्चों को अक्सर खेलते देखा जाता है. अमूमन काफी लंबी और गठीले शरीर वाले ही खिलाड़ी बास्केटबॉल को खेलते दिखाई देते हैं. बास्केटबॉल खेलने के दौरान खिलाड़ी को अपनी स्पीड और शरीर के बैलेंस को बरकरार रखते हुए प्वाइ्ंट बनाने के लिए तेज नजर भी चाहिए होती है.






फिलहाला हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंधी लड़की को बास्केटबॉल कोर्ट पर शॉट मारते और प्वाइंट बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. यह घटना अमेरिका के ज़ीलैंड ईस्ट हाई स्कूल की बताई जा रही है. फिलहाल यह वीडियो  मूल रूप से टिकटॉक पर पोस्ट कीमूल रूप से टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था. जिसके बाद अब यह सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.


शॉर्ट वीडियो में 17 वर्षीय लड़की जूल्स हुगलैंड को  बास्केटबॉल फेंकने की तैयारी करते देखा जा सकता है. जूल्स को कहां फेंकना है यह सुनने में मदद करने के लिए एक महिला ने एक बड़े पोल के साथ बास्केटबॉल के फ्रेम को टैप करते देखा जा सकता है. इस दौरान कोर्ट पर मौजूद भीड़ पूरी तरह से चुप्पी साध लेती है, वहीं अंधी बच्ची के द्वारा सही शॉट खेलने पर सभी उसको चीयर करते नजर आते हैं.


इसे भी पढ़ेंः
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाकर इस राज्य की सरकार ने कमाए 350 करोड़ रुपये


तमिलनाडु के मंदिरों में शुरू होगी अनोखी पहल, क्यूआर कोड के माध्यम से स्वीकार करेंगे दान