रूस और यूक्रेन के बीच बीते छह दिनों से जारी जंग को बीच बड़ी संख्या में यूक्रेनी नागरिक पड़ोसी देशों में शरण ले चुके हैं. इस बीच कुछ लोगों को देश में रहकर सेना में शामिल होकर रूसी सेना से लोहा लेते भी देखा जा रहा है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की एक नायक के रूप में सभी के सामने उभर कर आए हैं. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.


बताया जा रहा है कि 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की एक अभिनेता और कॉमेडियन का किरदार निभाया करते थे. जिन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में अभिनय किया था. हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें 2006 में यूक्रेन के डांसिंग विद द स्टार्स शो के दौरान डांस करते देखा गया था.



फिलहाल अब उनसे जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने बच्चों की फिल्म के यूक्रेनी-डब संस्करण में पैडिंगटन बियर को अपनी आवाज दी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टूडियोकैनल के एक प्रवक्ता जिसने पैडिंगटन का निर्माण किया था, उन्होंने पुष्टि की है कि ज़ेलेंस्की ने पैडिंगटन (2014) और पैडिंगटन 2 (2017) में सबके चहेते एनिमेटेड कैरेक्टर को आवाज दी थी.


फिलहाल वर्तमान में यूक्रेन (Ukraine) ने हमले के पांचवें दिन रूसी वार्ताकारों के साथ बातचीत के लिए उसका प्रतिनिधिमंडल बेलारूस भेजा था, जहां उन्होंने तत्काल रूसी युद्धविराम (ceasefire) और सैनिकों की वापसी की मांग की थी. वहीं बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद अभी भी रूस की ओर से मिसाइलें लगातार दागी जा रही हैं. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ (European Union) से एक विशेष प्रक्रिया के माध्यम से यूक्रेन को "तत्काल" सदस्यता देने की भी अपील की.


इसे भी पढ़ेंः
कुत्ते-बिल्ली की मजेदार लड़ाई ने जीता लोगों का दिल, डॉगी के घर में घुसकर बिल्ली ने दिखाई दबंगई


 


स्पाइडरमैन की तरह सेकेंडों में बिल्डिंग पर चढ़ गया शख्स, दंग रह गए सड़क पर खड़े लोग