Watch: पैराग्लाइडर की सवारी करते नजर आया गिद्ध, दंग कर देगा वीडियो
Viral News: एक गिद्ध और पैराग्लाइडर का रोमांच से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीच आसमान में उड़ान के दौरान गिद्ध को पैराग्लाइडर के साथ उड़ते देखा जा रहा है.
![Watch: पैराग्लाइडर की सवारी करते नजर आया गिद्ध, दंग कर देगा वीडियो Vulture seen riding a paraglider, the video will surprise Watch: पैराग्लाइडर की सवारी करते नजर आया गिद्ध, दंग कर देगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/057f56227f12a71ed5f4bbefced4e51c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: खतरनाक खेलों का शौक रखने वाले लोगों को रोमांच से भरे कई तरह के खेलों में हिस्सा लेते देखा जा रहा है. इस दौरान फिल्माए गए कुछ वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचाते नजर आते हैं, हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब एक शख्स पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के दौरान एक अन्य जीव के साथ मुलाकात करते नजर आया.
जमीन पर पाए जाने वाले शिकारी जानवरों की तरह ही शिकारी पक्षी भी काफी ज्यादा खतरनाक होते हैं जो अपने पंजे या फिर चोंच के एक ही वार से इंसानों को बेहद गंभीर घाव दे सकते हैं. ऐसे में इन पक्षियों के पास जाना खतरे से खाली नहीं होता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को देख ऐसा नहीं लगता है.
View this post on Instagram
वीडियो में एक शख्स को पैराग्लाइडिंग की दौरान आसमान की ऊंचाई पर एक गिद्ध के पास उड़ते और फिर उसे लिफ्ट देते देखा गया है. वीडियो में पैरा ग्लाइडर के पास आने पर आसमान में अपने पंखों को फैलाए शान से उड़ रहा गिद्ध उस शख्स के पैराग्लाइडर पर आकर बैठ जाता है.
वीडियो को देख कई यूजर्स रोमांचित होते नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किए जाने के बाद से लेकर खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. ज्यादातर यूजर्स गिद्ध (Vulture) के पंखों को फैलाकर उड़ने के अंदाज से इंप्रेस दिख रहे हैं तो कई यूजर्स ने इसे जिंदगीभर नहीं भूलने वाला पल बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बंदरों पर लगातार हमला करते रहे कुत्ते, यूजर्स ने वीडियो बनाने वाले को दी गालियां
Watch Viral Dance: स्कूल में किया स्टूडेंट ने गजब का डांस, यूजर्स भी लगे थिरकने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)