Waheeda Rehman Dance: वहीदा रहमान समझकर बुजुर्ग महिला का वीडियो जमकर शेयर कर रहे लोग, पुराने गाने पर किया गजब का डांस
Waheeda Rehman Dance: मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान को सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसी बीच उनका बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्हें दादा साहेब फाल्के सम्मान दिए जाने की घोषणा हुई है. एक दौर था जब वहीदा रहमान और मशहूर एक्टर देव आनंद की जोड़ी काफी सुपरहिट थी. दादा साहेब फाल्के जैसे बड़े सम्मान से नवाजे जाने के बाद वहीदा रहमान को अलग-अलग तरह से याद किया जा रहा है, कोई उनके गानों को शेयर कर रहा है तो कोई उनकी पुरानी तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें बधाई दे रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला डांस करती दिख रही हैं. लोग महिला को वहीदा रहमान बता रहे हैं.
महिला ने किया जोरदार डांस
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में वहीदा रहमान की तरह दिखने वाली एक महिला "आज फिर जीने की तमन्ना है..." गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं. महिला काफी शानदार तरीके से डांस कर रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इसे वहीदा रहमान की परफॉर्मेंस बताकर शेयर कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि 85 साल की उम्र में भी वहीदा जी क्या शानदार डांस कर रही हैं. उनके तमाम फैंस इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.
वहीदा रहमान जैसी दिखने वाली महिला
हालांकि वीडियो में दिख रही महिला मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान नहीं हैं. ये वीडियो किसी और महिला का है, जो एक पुराने गाने पर काफी बेहतरीन तरीके से डांस कर रही हैं. महिला की उम्र और शक्ल कुछ हद तक वहीदा रहमान जैसी है, इसीलिए लोग इसे उनका वीडियो समझकर खूब शेयर कर रहे हैं.
Today 'Dadasaheb Phalke Award' has been announced to Waheeda Rehman. Watch her dance at the age of 85 years!!!
— JP 🇮🇳 (@JPulasaria) September 27, 2023
❤️❤️ pic.twitter.com/RHGLLhusR2
हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वहीदा रहमान को सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के दिए जाने की घोषणा की थी. सिनेमा जगत में उनके बड़े योगदान के लिए ये सम्मान उन्हें दिया जा रहा है. आज भी वहीदा रहमान के फैंस की कमी नहीं है, उन्हें चाहने वाले लोग हर मौके पर उन्हें याद करते हैं.
ये भी पढ़ें - भारत में लैंड करते ही पाकिस्तानी टीम के समर्थन में लगे नारे, जोरदार स्वागत का वीडियो हुआ वायरल