Cold Drink Prank: सोशल मीडिया पर आपने तमाम वीडियो देखे होंगे, इनमें से कुछ बेहद प्यारे तो कुछ काफी मजेदार होते हैं. ऐसा ही एक बेहद मजेदार प्रैंक वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो को हर कोई बार बार प्ले कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को गुदगुदा रहा है. ये वीडियो है एक रेस्त्रां का. जहां एक वेटर रेस्त्रां में आए कस्टमर के साथ प्रैंक करता दिखाई दिया.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स रेस्त्रां में अपने कुछ दोस्तों के साथ मील इंजॉय कर रहा होता है. तभी एक वेटर वहां उन्हें कोल्ड ड्रिंग सर्व करने के लिए आता है, लेकिन इस वेटर के दिमाग में पूरी खुराफात पहले से प्लान थी. जैसे ही ये वेटर शख्स के पास पहुंचता है तो एक नकली कोल्ड ड्रिंग का गिलास पलट देता है. वेटर की इस हरकत से ये शख्स पूरी तरह से डर जाता है और वेटर अपना प्रैंक शूट करने में सफल रहता है.
यहां देखिए पूरी वीडियो:
सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम ही प्रैंक के वीडियो मिल जाते हैं जिन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाते हैं. इस वीडियो को izlemmek नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो कुछ ही दिनों में 3,186,650 लाइक्स बटोर चुका है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में भी यूजर्स एक से एक मजेदार कमेंट कर रहे हैं. ये प्रैंक आइडिया हर किसी को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: बच्चों के साथ पतंग उड़ाते-उड़ाते जोरों से चिल्लाने लगी ये महिला, दिल जीत रहा है ये अंदाज
Watch: 'हवाईजहाज' के ऊपर दौड़ते हुए शख्स ने लगाई आसमान से छलांग, फिर जो हुआ खुद ही देखिए पूरा वीडियो