Viral Video: भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ा धर्म माना जाता है. कई बार ऐसा होता है जब कोई भूखा बच्चा लोगों से पैसे या खाना मांगता है लेकिन उसे नजरअंदाज कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है. वीडियो लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा होटल में भूखा बैठा है. वहीं, एक महिला खाना खाकर प्लेट छोड़कर उठ जाता है. बच्चे को इतनी भूख लगी होती है कि वह जूठा खाने को मजबूर हो जाता है. वह महिला के टेबल के पास जाता है और उसके प्लेट से खाने लगता है. तभी वेटर वहां आता है और प्लेट उठाकर उसके सामने से लेकर चला जाता है. ये देखकर बच्चा काफी निराश होता है और वह रोने लगता है. इसके कुछ देर बाद ही वेटर दोबारा उसके पास आता है और उसके सामने खाने का एक प्लेट उसके सामने रख देता है. बच्चे को यकीन नहीं होता है कि खाने का प्लेट उसके लिए ही रखा गया है. इसके बाद वेटर बच्चे को प्यार करता है और उसे खाना खाने के लिए कहता है. बच्चा फिर डरते डरते खाना खाने लगता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो रहे हैं. वहीं, लोग वेटर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.






 


लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, 'इंसानियत अब भी जिंदा है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'बच्चे भूखे अच्छे नहीं लगते.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'आज का सबसे प्यारा वीडियो.'


ये भी पढ़ें-


Watch: 'लेकर प्रभु का नाम...', अरिजीत सिंह के गाने पर Kili Paul का धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा ये Video