Trending News: 4 अरब का मालिक बन गया कंगाल, खाते में बचे सिर्फ 10 हजार रुपये
Trending: वेल्स (Wales) के रॉब लॉयड कभी वेल्स के सबसे धनी व्यक्ति में से एक थे, लेकिन किस्मत ने ऐसा मुंह मोड़ा कि आज वह कंगाल हो चुके हैं. कुछ दिन पहले उनके खाते में सिर्फ 10 हजार रुपये ही थे.
Richest Person of Wales Before 2011: आदमी की सफलता (Success) और असफलता (Failure) में कई बार उसकी किस्मत (Luck) का भी अहम रोल होता है. कभी आपकी किस्मत आपको शून्य से शिखर तक पहुंचा देती है, तो कभी यह आपको आसमान से लाकर जमीन पर गिरा देती है. किस्मत का ऐसा ही खेल देखने को मिला है वेल्स (Wales) के रॉब लॉयड (Rob Lloyd) के साथ, जो कभी वेल्स के सबसे धनी व्यक्ति (Richest Person) थे, लेकिन किस्मत ने ऐसा मुंह मोड़ा कि आज वह कंगाल हो चुके हैं. पिछले दिनों ऐसी भी स्थिति आई जब उनके खाते में महज 10 हजार रुपये बचे थे. आइए विस्तार से डालते हैं उनके बदलते दिनों पर नजर.
वेल्स के सबसे रईस लोगों में थी गिनती
रिपोर्ट के मुताबिक, 57 साल के रॉब लॉयड (Rob Lloyd) ईटनफील्ड ग्रुप नाम से कंपनी चलाते थे. कुछ साल पहले तक रॉब की गिनती वेल्स के सबसे रईस लोगों में होती थी. उनका सालाना वेतन ही करीब 3 करोड़ 52 लाख रुपये का था. उनके बैंक खातों (Bank Account) में भी कई करोड़ रुपये जमा थे. रॉब की रईसी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक समय रेसिंग यार्ड (Racing Yard) बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये तक खर्च कर दिए थे. उनके पास 20 करोड़ रुपये के घोड़े (Horse) भी थे. कुछ साल पहले तक उनके पास 3 अरब 73 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी. 2009 में वह चैनल 4 के फेमस प्रोग्राम ‘द सीक्रेट मिलियनेयर’ में भी आए थे.
ये भी पढ़ें : Trending News: मिया-बीवी ने बनाया शादी के लिए बेहद अजीबो-गरीब नियम, लोगों ने दिया ये रिएक्शन
2011 से पलटने लगी किस्मत
साल 2011 से किस्मत ने रॉब से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया. प्रॉपर्टी मार्केट (Property Market) में नुकसान होने के बाद रॉब पर करीब 2 अरब 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज हो गया. यही नहीं इसी दौरान उनसे बहामास में एक जालसाज ने करोड़ों रुपये ठग लिए.
पर्सनल लाइफ में भी मुश्किलें
इसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ (Personal Life) में भी समस्याएं आने लगीं. 2017 में उनकी पत्नी ने उनका साथ छोड़ दिया. 2020 में रॉब को पता चला कि वह कैंसर (Cancer) से पीड़ित हैं. रॉब का कहना है कि वह इन सबसे डिप्रेशन में चले गए थे. रॉब बताते हैं कि बिजनेस से लेकर पर्सनल लाइफ हर जगह मैं फेल हो रहा था, उस समय लग रहा था कि जैसे मुझे एक पल के लिए सब कुछ मिला, लेकिन अचानक ही सब कुछ मुझसे दूर हो गया.
ये भी पढ़ें : Watch: ये है माइकल जैक्सन का 'भाई' Pigeon Jackson, डांस स्टेप्स देख आप भी हो जाएंगे दंग
फिर से कर रहे कोशिश
रॉब बताते हैं कि एक समय ऐसा आ गया था जब उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 10 हजार रुपये ही बचे थे. उन्होंने अपने कर्च को खत्म करने के लिए रेसिंग यार्ड, घोड़े और फार्म हाउस बी बेच दिया. अब वह कैंसर का इलाज कराने के साथ ही धीरे-धीरे फिर से अपना भविष्य बनाने की कोशिश में लगे हैं.