Trending Zomato Delivery Agent: घर बैठे-बैठे खानाऑर्डर करने का ट्रेंड जोरों पर है. इसके लिए यूजर्स ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्लीकेशन (Food Delivery Apps) का इस्तेमाल करके आराम से घर पर खाना मंगवा लेते हैं. आपको जल्द ही आपका ऑर्डर मिल जाए, इसके लिए फूड डिलीवरी एजेंट बारिश, धूप, ठंड, ट्रैफिक का सामना करते हुए आपके पते पर पहुंचते हैं. इनकी काम के प्रति लगन देखते हुए यूजर्स की हमदर्दी इनके साथ हमेशा बनी रहती है. ऐसे में हाल ही में डिलीवरी एजेंट को पीटे जाने का वायरल वीडियो, यूजर्स के बीच आक्रोश पैदा कर रहा है.


ऑनलाइन ये वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में दो-तीन डिलीवरी एजेंट्स और दो महिलाओं को देखा जा सकता है. इनके बीच किसी मुद्दे पर बहस चल रही है. वीडियो से आवाज (No Audio) को हटा दिया गया जिससे इनके बीच हो रही वार्तालाप को नहीं सुना जा सकता है. तभी उनमें से एक महिला अचानक वहीं मौजूद जोमैटो के एक डिलीवरी एजेंट को जूते से पीटने लगती है जबकि ये डिलीवरी एजेंट वीडियो में एक बार भी मुंह खोलता नजर नहीं आता है.


वीडियो देखें:






 


देखा आपने कैसे ये चप्पलबाज महिला डिलीवरी एजेंट को जूतों से मारती है. महिला का जोमैटो डिलीवरी एजेंट को सड़क के बीच में पीटने का ये चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को @bogas04 नाम के एक नेटिजन द्वारा ट्विटर थ्रेड के जरिए शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है कि, “hi @zomatocare @zomato, मेरा ऑर्डर देते समय डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के साथ मारपीट की गई (#4267443050). किसी महिला ने उससे आदेश लिया और उसे अपने जूते से मारना शुरू कर दिया. वह रोते हुए मेरे घर आया और डर गया कि उसकी नौकरी चली जाएगी."


वीडियो ने मचाया हंगामा


वीडियो ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है. यूजर्स ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और डिलीवरी एजेंटों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है. इस क्लिप ने यूजर्स को न्याय के लिए उग्र और मुखर बना दिया है. यूजर्स का मानना है कि बात कुछ भी रही हो, गलती किसी भी हो, महिला को इस तरह से एक डिलीवरी एजेंट को चप्पलों से नहीं पीटना चाहिए था.


जोमैटो ने दिया ये जवाब


घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जोमैटो ने वीडियो (Zomato Delivery Boy Video) शेयर करने वाले यूजर को धन्यवाद देते हुए मामले की छानबीन करने का भरोसा दिलाया है. जोमैटो ने डिलीवरी एजेंट से संपर्क करने और मामले को सुलझाने के वादे के साथ ट्वीट का जवाब दिया है. ट्विटर थ्रेड का जवाब देते हुए "Zomato" ने जवाब लिखा है कि, “नमस्कार, इसे साझा करने के लिए धन्यवाद. हम इसकी जांच करा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: स्ट्रीट लाइट के खंबे पर चढ़ गई एक महिला और करने लगी अजीबोगरीब हरकतें, आप भी देखिए


IND vs ZIM: काला चश्मा गाने पर टीम इंडिया का धांसू डांस, Video देखकर कह उठेंगे- वाह भाई वाह