Viral News: 20 सालों से पुलिस कर रही थी तलाश, अपराधी पुलिस विभाग में ही ऑफिसर बन कर रहा था नौकरी
अमेरिका में एक खूंखार अपराधी जिसे पुलिस पिछले 20 सालों से खोज रही थी, वो पुलिस महकमे में ही एक अधिकारी की पोस्ट पर अपनी सेवाएं दे रहा था. जब अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो उनके होश उड़ गए.
Trending News: हत्या करके या कोई भी अपराध करके शख्स कानून की नजरों से नहीं बच सकता. हिंदी में तो एक कहावत भी है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और कानून अपराधी को पाताल से निकाल कर ही सही, लेकिन सजा जरूर देता है. ऐसे में कई बार अपराधी इतने शातिर होते हैं कि वह कानून को ही चकमा दे देते हैं. हाल ही में अमेरिका से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक खूंखार अपराधी 20 सालों से कानून को चकमा दे पुलिस विभाग में ही ऑफिसर बना बैठा था.
हत्या के जुर्म में 20 सालों से फरार था शख्स
दिसंबर 2004 में, क्रिसमस से चार दिन पहले, एंटोनियो रियानो, ओहियो के सिनसिनाटी में एक बार में 25 वर्षीय व्यक्ति के साथ बहस में पड़ गया. उनकी बहस इतनी बढ़ गई कि उसने सामने वाले शख्स को गोली मार दी. सीसीटीवी कैमरों ने रियानो को बंदूक निकालते और फिर दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर गोली मारते हुए रिकॉर्ड कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. "एल डियाब्लो" (स्पेनिश में 'शैतान') वाला यह व्यक्ति घटना के बाद भाग निकला. इसके बाद देश भर में उसकी तलाशी का अभियान चलाया गया. बावजूद इसके वो अधिकारियों से बच निकलने में कामयाब रहा. रियानो फिर से गायब होने से पहले न्यू जर्सी में अपनी बहन से मिलने गया, उसे गायब हुए 20 साल हो गए थे. वह अमेरिका की सबसे वांछित अपराधियों की सूची में बना रहा, लेकिन जांचकर्ताओं ने कुछ सालों के बाद उसकी तलाश करना बंद कर दिया. लेकिन हाल ही में एक जासूस ने सोशल मीडिया के माध्यम से एल डियाब्लो को खोज निकाला.
Man wanted for 2004 murder in Butler County found working as police officer in Mexico. We ask him, "Why did you become a policeman?" His answer below...
— David Winter (@DavidWinterTV) August 2, 2024
WATCH: https://t.co/bLTAL9yxJP@Local12 pic.twitter.com/fD5m5qRiJM
जांचकर्ताओं ने यूं ही सोशल मीडिया पर खोजा तो उड़ गए उनके होश
लगभग दो दशक पहले जब एंटोनियो रियानो ने हत्या की थी, तब फेसबुक नहीं था, लेकिन जब 2004 के मामले के पूर्व डिप्टी पॉल न्यूटन, जो अब बटलर काउंटी अभियोक्ता कार्यालय में काम करते हैं, ने लोकप्रिय सोशल नेटवर्क पर उसका नाम खोजा तो वे उसी व्यक्ति की फोटो देखकर चौंक गए, जिसे पकड़ने का वे सपना देख रहे थे, जो मैक्सिकन राज्य ओक्साका में एक पुलिस अधिकारी के रूप में काम करता था.
पुलिस अधिकारी बन महकमें मे कर रहा था नौकरी
अमेरिका के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर्स ने मैक्सिकन अधिकारियों से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि की कि रियानो वास्तव में जैपोटिट्लान पालमास पुलिस विभाग के साथ एक पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर रहा था. गिरफ्तार करने के बाद मैक्सिको ने रियानो को अमेरिकी मार्शलों को सौंपने पर सहमति जताई और फिर उसे ओहियो ले जाया गया, जहां उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया, जिसके लिए अमेरिकी राज्य में उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: तुर्किए की संसद बनी जंग का मैदान, पक्ष विपक्ष में जमकर चले लात घूसे, देखें वायरल वीडियो