(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिवाली पर नहीं था स्टाफ, वार्ड बॉय ने यूट्यूब पर देख कर डाली मरीज की ईसीजी, वीडियो वायरल
राजस्थान के जोधपुर में वार्ड बॉय ने यूट्यूब वीडियो देखकर एक मरीज की ईसीजी कर डाली, जबकि अस्पताल का स्टाफ दिवाली की वजह से अस्पताल से अनुपस्थित था. यह घटना गुरुवार को जोधपुर के पावटा अस्पताल में हुई.
Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे हैरतअंगेज वीडियो देखे होंगे, जिसके बाद आप अपना सिर पीटने पर मजबूर हो जाते हैं. अब एक बार फिर आपको दीवार पर सिर पीटने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है, क्योंकि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें एक वार्ड बॉय यूट्यूब वीडियो देखकर ईसीजी करता दिखाई दे रहा है. मामला राजस्थान के जोधपुर का है. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आया है और वायरल वार्ड बॉय पर कार्यवाही करने का वादा किया है.
यूट्यूब वीडियो देख वार्ड बॉय ने कर दी मरीज की ईसीजी
राजस्थान के जोधपुर में एक वार्ड बॉय ने यूट्यूब वीडियो देखकर एक मरीज की ईसीजी कर डाली, जबकि अस्पताल का स्टाफ दिवाली की वजह से अस्पताल से अनुपस्थित था. यह घटना गुरुवार को जोधपुर के पावटा अस्पताल में हुई, जब मरीज बीमारी की शिकायत लेकर पहुंचा था. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस घटना का वीडियो, जिसे खूब शेयर किया जा रहा है, में वार्ड बॉय को वहां उपस्थित लोगों के बार-बार विरोध करने के बावजूद मरीज पर इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) टेस्ट करते हुए दिखाया गया है.
BREAKING | जोधपुर में यूट्यूब देखकर अस्पताल में कर डाली ECG...वीडियो हुआ वायरल@akhileshanandd | @manishs76884024 | https://t.co/smwhXUROiK#Rajasthan #Jodhpur #ECG #Hospital #LatestNews pic.twitter.com/wPQJfzupt9
— ABP News (@ABPNews) November 2, 2024
यह भी पढें: पाकिस्तान के कराची में है ये 'छोटा बिहार', दाल कचौड़ी से लेकर बोटी तक का वीडियो वायरल
मना करने पर भी नहीं माना वार्ड बॉय
वार्ड बॉय को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि उसे नहीं पता कि टेस्ट कैसे किया जाता है, उसने यह भी कहा कि दिवाली के की वजह से तकनीशियन और चिकित्सा कर्मचारी अस्पताल में मौजूद नहीं थे, इसलिए वह ECG टेस्ट कर रहा है. मरीज के तीमारदार को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आप ईसीजी टेस्ट के बारे में नहीं जानते, यह एक जरूरी टेस्ट है. आप मरीज को मार सकते हैं." "यह काम ईसीजी से संबंधित है, प्लीज समझें. आप नेट (इंटरनेट) पर देखने के बाद आप ईसीजी टेस्ट कैसे करेंगे.
यह भी पढें: इस पहेली को सुलझाने में घूम जाएगा दिमाग, कहीं चक्कर खाकर गिर न पड़ें आप
अस्पताल ने किया कार्रवाई का वादा
हालांकि, वार्ड बॉय ने जांच जारी रखते हुए कहा, "हां, मैं पहली बार यह जांच कर रहा हूं. लेकिन क्या इसमें कोई दिक्कत है?... मैंने ईसीजी जांच नहीं की है और मैं तकनीशियन भी नहीं हूं. लेकिन, दिवाली के कारण अस्पताल का स्टाफ छुट्टी पर है." वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्रमुख बीएस जोधा ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी वार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया.
यह भी पढें: गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं