Watch: वॉशरूम में प्रैंक करने छुपी महिला, लड़के ने आते ही कर दी ऐसी हालत
Viral Prank Video: परदे के पीछे छिपी महिला उसे डराने की कोशिश करती है. लेकिन शख्स डरकर भागने की बजाय परदे पर जोर से घूंसा मार देता है.
![Watch: वॉशरूम में प्रैंक करने छुपी महिला, लड़के ने आते ही कर दी ऐसी हालत washroom prank video prank idea in washroom lady prank on men washroom Watch: वॉशरूम में प्रैंक करने छुपी महिला, लड़के ने आते ही कर दी ऐसी हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/b4ad86465a2c1245c0e7e098ef735b7d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Washroom Prank Video: सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार प्रैंक वीडियो देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी शूट हो जाते हैं जिनमें प्रैंक करने वाले का आडिया उसी पर उल्टा पड़ जाता है. ऐसे ही एक वीडियो अब सामने आया है जिसमें घर में शख्स के साथ प्रैंक करना महिला को भारी पड़ गया और इसकी हालत खराब हो गई.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स वॉशरूम में आता है और परदे के पीछे छिपी महिला उसे डराने की कोशिश करती है. लेकिन शख्स डरकर भागने की बजाय परदे पर जोर से घूंसा मार देता है. वीडियो देखने के बाद साफ है कि जिस अंदाज में शख्स ने परदे पर हाथ मारा उससे महिला का काफी चोट आई होगी.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देखना पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही हर कोई महिला की हालत के बारे में पूछ रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई अनुरोध कर रहा है कि प्रैंक करते समय काफी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि सामने वाले को मजाक का पता नहीं होता और वो गुस्से में कुछ भी रिएक्ट कर सकता है.
ये भी पढ़ें:
Watch: सपेरे ने बजाई ऐसी बीन, लहराकर-झूमकर नाचे नाग-नागिन
Watch: जब जबड़ा फाड़ते हुए मगरमच्छ हुआ हमलावर... तो शख्स ने ऐसे बचाई अपनी जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)