कोरोना लॉकडाउन के 5 साल! लठ बजाने से लेकर थाली पीटने तक, यादें ताजा कर देंगे कोरोना काल के ये वीडियो
देशभर में पुलिस ने लोगों के साथ सख्ती दिखाई और कोरोना लॉकडाउन का पालन करवाया. आज भी जब वो वीडियो देखते हैं तो 5 साल पुरानी यादें ताजा हो जाती है. जी हां, आज कोरोना लॉकडाउन के 5 साल पूरे हो गए हैं.

कोरोना एक ऐसी महामारी जिसने लाखों लोगों की जिंदगियां इस तरह से खत्म कर दी थी कि उनके घर वाले लाश का चेहरा तक नहीं देख पाए थे. 23 मार्च का वो दिन जब देश के प्रधानमंत्री ने सबके सामने आकर सार्वजनिक लॉकडाउन लगाया और लोगों से अपील की और कहा कि जो जहां है वो वहीं थम जाए.
उसके बाद मानों पूरे देश में कर्फ्यू सा लग गया. देशभर में पुलिस ने लोगों के साथ सख्ती दिखाई और कोरोना लॉकडाउन का पालन करवाया. आज भी जब वो वीडियो देखते हैं तो 5 साल पुरानी यादें ताजा हो जाती है. जी हां, आज कोरोना लॉकडाउन के 5 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में आइए आपको उन पुराने वीडियो से रूबरू कराते हैं जब आपने भी देश को इस महामारी से बाहर निकालने में मदद की थी.
Where did this happen?
— Md Asif Khan (@imMAK02) March 27, 2020
This is atrocity against civilians, Police is breaking vehicles and beating up citizens during #Lockdown21 .#LockdownWithoutPlan #CoronaLockdown #CoronaVirusUpdate pic.twitter.com/qq2OCCJI8E
कोरोना की यादें ताजा कर देंगे ये वीडियो
सोशल मीडिया पर कोरोना लॉकडाउन के 5 साल पूरे होने के मौके पर कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको मायूसी और एक्साइटमेंट दोनों हो सकते हैं. वीडियो में पुलिस की सख्ती से लेकर थाली पीटने तक के सीन दिखाई दे रहे हैं.
Chhattisgarh | Surajpur superintendent of police Rajesh Kukreja line attached Incharge of Police Station Kotwali, Basant Khalkho after he was seen (in a viral video) beating a man for allegedly violating #COVID19 lockdown guidelines. pic.twitter.com/vepp1HDwTk
— ANI (@ANI) May 23, 2021
वीडियो में पुलिस बाइक सवारों को पकड़कर कूट रही है तो वहीं कई जगहों पर लोगों को कोरोना लॉकडाउन का पालन ना करने को लेकर हिरासत में लिया जा रहा है.
दिल्ली में सैकड़ों लोग सड़क पर आकर थाली पीट रहे हैं, ज्यादातर छोटे बच्चे हैं।#JantaCurfew रात तक है, इसके बाद भी घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया जा रहा है। जब #SocialDistancing की जरूरत है, लोगों से सड़क पर झुंड में थाली पिटवाकर कौन सा मैसेज दे रहे हैं हम?@AvichalDubey pic.twitter.com/suqEaoJsUj
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) March 22, 2020
इसके अलावा कोरोना के सिर दर्द से बाहर निकलने का प्रधानमंत्री का वो तरीका जिसमें पूरा देश थाली पीटने लगा था, ये सब देखकर आपकी कुछ कड़वी तो कुछ मीठी यादें ताजा हो जाएंगी.
Lockdown violators made to beat up each other as punishment in Indore.
— Vasudha (@WordsSlay) April 22, 2020
pic.twitter.com/DvEf8k68lq
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से किया था लॉकडाउन का ऐलान
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च 2020 की रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि 25 मार्च से पूरे देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा, ताकि कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को रोका जा सके. हालांकि कुछ राज्यों में लॉकडाउन की प्रक्रिया 23 मार्च से ही लगा दिया गया था.
Police in India rounded up people that defy lockdown and put them in a ambulance with a fake #Corona patient.. to make them realize their mistake😂😂😂 pic.twitter.com/zv9fO4bltT
— Kwankwason Tuwita🔴 (@babarh_) April 24, 2020
पहला लॉकडाउन 25 मार्च 2020 - 14 अप्रैल 2020 (21 दिन) का लगा था, जिसके बाद ये बढ़ता चला गया था. हालांकि 1 जून से धीरे धीरे सख्तियों से पाबंदी हटाई गई थी.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
