कोरोना एक ऐसी महामारी जिसने लाखों लोगों की जिंदगियां इस तरह से खत्म कर दी थी कि उनके घर वाले लाश का चेहरा तक नहीं देख पाए थे. 23 मार्च का वो दिन जब देश के प्रधानमंत्री ने सबके सामने आकर सार्वजनिक लॉकडाउन लगाया और लोगों से अपील की और कहा कि जो जहां है वो वहीं थम जाए.
उसके बाद मानों पूरे देश में कर्फ्यू सा लग गया. देशभर में पुलिस ने लोगों के साथ सख्ती दिखाई और कोरोना लॉकडाउन का पालन करवाया. आज भी जब वो वीडियो देखते हैं तो 5 साल पुरानी यादें ताजा हो जाती है. जी हां, आज कोरोना लॉकडाउन के 5 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में आइए आपको उन पुराने वीडियो से रूबरू कराते हैं जब आपने भी देश को इस महामारी से बाहर निकालने में मदद की थी.
कोरोना की यादें ताजा कर देंगे ये वीडियो
सोशल मीडिया पर कोरोना लॉकडाउन के 5 साल पूरे होने के मौके पर कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको मायूसी और एक्साइटमेंट दोनों हो सकते हैं. वीडियो में पुलिस की सख्ती से लेकर थाली पीटने तक के सीन दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में पुलिस बाइक सवारों को पकड़कर कूट रही है तो वहीं कई जगहों पर लोगों को कोरोना लॉकडाउन का पालन ना करने को लेकर हिरासत में लिया जा रहा है.
इसके अलावा कोरोना के सिर दर्द से बाहर निकलने का प्रधानमंत्री का वो तरीका जिसमें पूरा देश थाली पीटने लगा था, ये सब देखकर आपकी कुछ कड़वी तो कुछ मीठी यादें ताजा हो जाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से किया था लॉकडाउन का ऐलान
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च 2020 की रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि 25 मार्च से पूरे देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा, ताकि कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को रोका जा सके. हालांकि कुछ राज्यों में लॉकडाउन की प्रक्रिया 23 मार्च से ही लगा दिया गया था.
पहला लॉकडाउन 25 मार्च 2020 - 14 अप्रैल 2020 (21 दिन) का लगा था, जिसके बाद ये बढ़ता चला गया था. हालांकि 1 जून से धीरे धीरे सख्तियों से पाबंदी हटाई गई थी.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल