Video: 'व्हाट्स योर प्रॉब्लम...,' ऑटो में सिगरेट पी रहे शख्स ने जला दिया बाइक सवार का पैर, टोका तो भड़क उठा
Trending Video: एक बाइक सवार शख्स ऑटो सवार युवक को रोकता है, जो सिगरेट पी रहा था. ये सिगरेट बाइक सवार के पैरों को छूकर निकल गई. इसके बाद बाइक सवार युवक भड़क गया और ऑटो को रोका.
Bengaluru Viral Video: भारत में वैसे तो लोगों से सिगरेट ना पीने की अपील की जाती है. लेकिन कई बार लोग सिगरेट पीकर कहीं भी फेंक देते हैं. कई बार ऐसी हरकतों से दूसरे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बेंगलुरु का है, जहां दो लोगों में भयंकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच में आना पड़ा. इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार शख्स ऑटो सवार युवक को रोकता है, जो सिगरेट पी रहा था. ये सिगरेट बाइक सवार के पैरों को छूकर निकल गई. इसके बाद बाइक सवार युवक भड़क गया और उसने ऑटो को रोककर शख्स की जमकर क्लास लगाई. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेख मोइन ने अपने हैंडल @sheikhenfield पर शेयर किया है और घटना की पूरी जानकारी दी है.
5:59pm 7th Apr - Jp nagar 5th phase
— Sheikh moin (@sheikhenfield) April 7, 2024
This passenger in auto was chilling out smoking in public while his hand was out of the auto which touch my leg while the auto driver passed by me.
When questioned I was pushed aside almost crashed me to footpath. @BlrCityPolice pic.twitter.com/aXm0iHdSQa
एक्स यूजर ने दी घटना की जानकारी
एक्स यूजर ने लिखा, "ऑटो में यह शख्स सार्वजनिक रूप से सिगरेट पी रहा था. उसने जैसे ही सिगरेट के साथ हाथ बाहर निकाला, यह मेरे पैर में लग गया. ऑटो बिल्कुल मेरे पास से निकला. जब मैंने इसके बारे में पूछा तो मुझे एक तरफ धक्का मार दिया गया और लगभग फुटपाथ पर गिरा दिया गया." शख्स ने ये भी कहा कि मैंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. लेकिन इससे पहले की पुलिस पहुंचती ऑटो और वो शख्स वहां से भाग चुका था.
ये भी पढ़ें-