Bengaluru Viral Video: भारत में वैसे तो लोगों से सिगरेट ना पीने की अपील की जाती है. लेकिन कई बार लोग सिगरेट पीकर कहीं भी फेंक देते हैं. कई बार ऐसी हरकतों से दूसरे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बेंगलुरु का है, जहां दो लोगों में भयंकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच में आना पड़ा. इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार शख्स ऑटो सवार युवक को रोकता है, जो सिगरेट पी रहा था. ये सिगरेट बाइक सवार के पैरों को छूकर निकल गई. इसके बाद बाइक सवार युवक भड़क गया और उसने ऑटो को रोककर शख्स की जमकर क्लास लगाई. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेख मोइन ने अपने हैंडल @sheikhenfield पर शेयर किया है और घटना की पूरी जानकारी दी है.






एक्स यूजर ने दी घटना की जानकारी

एक्स यूजर ने लिखा, "ऑटो में यह शख्स सार्वजनिक रूप से सिगरेट पी रहा था. उसने जैसे ही सिगरेट के साथ हाथ बाहर निकाला, यह मेरे पैर में लग गया. ऑटो बिल्कुल मेरे पास से निकला. जब मैंने इसके बारे में पूछा तो मुझे एक तरफ धक्का मार दिया गया और लगभग फुटपाथ पर गिरा दिया गया." शख्स ने ये भी कहा कि मैंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. लेकिन इससे पहले की पुलिस पहुंचती ऑटो और वो शख्स वहां से भाग चुका था. 


ये भी पढ़ें-


Mannat Kulharia Controversy: 'पैसों के लिए पति को नीलाम कर दूंगी', इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मन्नत कुल्हारिया के बिगड़े बोल